ब्रेड चीज़ बाइट्स (bread cheese bites recipe in Hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#gharelu. ये स्नैक्सखाने में बहुत स्वादिष्ट होती है।बहुत जल्दी बन जाती हैं।जब कभी मेहमान आ जाए तो इसे बहुत जल्दी बनाया जा सकता है।तो चलिए इसे बनाते है।

ब्रेड चीज़ बाइट्स (bread cheese bites recipe in Hindi)

#gharelu. ये स्नैक्सखाने में बहुत स्वादिष्ट होती है।बहुत जल्दी बन जाती हैं।जब कभी मेहमान आ जाए तो इसे बहुत जल्दी बनाया जा सकता है।तो चलिए इसे बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
२ लोग
  1. 8ब्रेड (साइड निकली हुई)
  2. 50 ग्राम चीज़(कद्दूकस किया हुआ)
  3. 4 चम्मचटमाटर सॉस
  4. 1 कटोरीब्रेड कर्मस
  5. 2 चम्मचमैदा
  6. 2 चम्मचआरारोट
  7. आवश्कता अनुसाररिफाइंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड की साइड निकाल लेगे ।ओर साइड को मिक्सचर ग्राइंडर में पीस कर ब्रेड क्रम्स बना लेगे ।ओर एक कटोरे में रख लेगे।अब चीज़ को कादुकश करके एक प्लेट रख लेगे।अब एक ब्रेड लेगे उसके चारो तरफ एक चमच टमाटर सॉस लगा लेगे।

  2. 2

    फिर ब्रेड के चारो कोने में एक एक चमच चीज़ रख के दूसरे ब्रेड से ढक देगे।ओर दबा देगे ।ताकि दोनो ब्रेड चिपक जाए।फिर एक चाकू से उस ब्रेड के चार हिस्से कर लेगे।ओर साइड में रख लेगे।

  3. 3

    अब एक कटोरा लेगे उसने मैदा ओर आरारोट डाल के थोड़ा पानी डाल के पतला घोल बना लेगे।अब एक ब्रेड का पीस लेगे उसे घोल में डुबोकर ओर ब्रेड क्रम्स में लपेट कर एक प्लेट में रख देगे। इसी तरीके सभी ब्रेड चीज़ बाइट्स तयार कर लेगे ।(इसे हम फ्रिज में भी ४ से६ घटा रख सकते है।ओर जब मन करे तब इसे निकाल कर फ्राई कर के सर्व कर सकते है।)

  4. 4

    अब एक कड़ाही में ऑयल डाल कर गेस पर मीडियम आंच पर चढ़ा देगे जब ऑयल गरम हो जाए तब उसमें एक एक करके ब्रेड चीज़ बाइट्स को फ्राई करेगे ।ओर सॉस के साथ सर्व करेगे। 🙏🙏धन्यवाद 🙏🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes