सेंगरी की सब्जी (sengari ki sabji Recipe in Hindi)

Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
Gudha Gorji
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममूली की फली
  2. 1/2 चम्मचजीरा
  3. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  7. स्वादानुसार नमक
  8. 1 बड़ा चम्मच तेल
  9. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले फली को छोटा छोटा काट लें।

  2. 2

    अब कुकर में 1 गिलास पानी और कटी हुई फली डाल कर एक सीटी लगाकर उबाल लें।

  3. 3

    उबलने के बाद उसको एक चलनी में पलट दे पानी निकल जाएगा।

  4. 4

    अब कढाई में तेल गरम करके हींग,जीरा डालकर भूनें।हल्दी पाउडर डालकर सब्जी डाल दें और नमक व सारे मसाले डालकर 5 मिनट तक मध्यम आंच पर भूनें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
पर
Gudha Gorji

Similar Recipes