बॉर्बन बिस्कुट केक (Bourbon biscuit cake recipe in Hindi)

Richa Srivastava
Richa Srivastava @cook_21124056
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 2 पैकेटबरबन बिस्किट
  2. 1 कपदूध
  3. 3 चम्मचचीनी
  4. 1 पाउचइनो
  5. 2डेयरी मिल्क चॉकलेट (10 रुपए वाली)
  6. 1मंच चॉकलेट
  7. जरुरतअनुसारगार्निशिंग के लिए - नारियल बुरादा,काजू, टूटी फ्रूटी आदि

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बिस्किट के टुकड़े कर के चीनी के साथ १ मिन.तक मिक्सी में पीस लें,फिर दूध और एक चम्मच बटर डालकर ३० सेकंड तक और चलाए।

  2. 2

    तवा को प्रि हीट कर लें,एक अलुमिनियम पैन या केक टिन में फॉयल लगाकर बटर से ग्रीस कर ले।अब बिस्किट बैटर में ईनो मिला कर पैन में डाल दे,और तवा पे ढककर रख दें।

  3. 3

    आधे घंटे तक पकने दे फिर गैस बंद कर दे,ठंडा कर के एक प्लेट में निकाल ले

  4. 4

    डेयरी मिल्क चॉकलेट को पिघला कर केक के ऊपर एक लयर लगा दें।और चित्र के अनुसार डेकोरेट कर लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Richa Srivastava
Richa Srivastava @cook_21124056
पर

Similar Recipes