पार्ले बिस्कुट केक (Parle biscuit cake recipe in hindi)

Kanchan Tomer
Kanchan Tomer @cook_21660432

#family#kids

पार्ले बिस्कुट केक (Parle biscuit cake recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#family#kids

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 पैकेट पारले बिस्किट
  2. 2चॉकलेट
  3. 1 कपदूध
  4. 1ईनो का पाउच
  5. 4-5कटे हुए काजू बादाम
  6. 4-5 चम्मचचीनी
  7. फूल बनाने के लिए -
  8. 1 पैकेट ओरियो बिस्किट
  9. 2 चम्मचदूध
  10. 2 चम्मचचीनी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मिक्सी के जार में बिस्किट तोड़कर डाल देंगे फिर इसमें चीनी मिलाकर इसको पीस लेंगे इस बिस्किट के पाउडर को बर्तन में निकाल लेंगे अब इसमें थोड़ा थोड़ा करके दूध डालते हुए घोल बना लेंगे घोल ज्यादा गाढ़ा ना हो

  2. 2

    अब इस घोल में कटे हुए काजू बादाम और इनो डाल देंगे अब इस घोल को एक बर्तन में डाल देंगे जिस बर्तन में हमने थोड़ा सा घी लगाकर और सतह पर बटर पेपर लगाकर तैयार किया है

  3. 3

    अब केक पकाने के लिए तवे पर थोड़ा सा नमक डालकर दो-चार मिनट गर्म कर लेंगे अब केक वाले बर्तन को उस पर रख देंगे और बर्तन को ढक देंगे इस तरह 30 -35 मिनट में केक बन जाएगा उसको चेक करने के लिए एक टूट पिक को उस में डाल कर देखेंगे यदि वह बिल्कुल साफ निकल कर आए तो हमारा केक बन चुका है यदि नहीं आए तो हम केक को 5-10 मिनट और पका लेंगे

  4. 4

    अब केक को थोड़ा ठंडा होने पर एक प्लेट में निकाल लेंगे अब इस पर चॉकलेट पिघल कर उस पर डाल देंगे

  5. 5

    अब इसके सजावट के फूल बनाने के लिए ओरियो बिस्किट को चीनी पाउडर डालकर पीस लेंगे अब इसमें एक या दो चम्मच दूध डालकर आटा सा लगा लेंगे अब इसकी छोटी-छोटी लोई तोड़कर गोल-गोल बेल लेंगे 3 पर त को एक दूसरे के ऊपर रखकर ऊपर से मोड़ते हुए रोल बना लेंगे अब इसको दो हिस्से में काटकर दो फूल बन जाएंगे इस तरह हमारे फूल तैयार हो जाएंगे

  6. 6

    अब इन फूलों को केक पर लगा देंगे जिससे हमारा केक सज जाएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanchan Tomer
Kanchan Tomer @cook_21660432
पर

कमैंट्स

Similar Recipes