बिस्कुट केक (Biscuit cake recipe in hindi)

Reshma Jain
Reshma Jain @cook_20718692
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनिट
  1. 1 पैकेट हाइड एंड सिक बिस्कुट
  2. 1 पैकेट मेरी गोल्ड बिस्कुट
  3. 1/2 चमचईनो
  4. 1 बाउल शक्कर पिसा हुआ
  5. 1 (1 कप)दूध
  6. 1 पैकेटजेम्स
  7. 20 ग्रामचॉकलेट बार
  8. 4केक ऊपर लगाने के स्टिक
  9. आवश्यकता अनुसारचॉकलेट पाउडर

कुकिंग निर्देश

४५ मिनिट
  1. 1

    सब से पहले दो नो एक - एक पैकेट निकाल लेंगे,फिर उसके बाद उसके अलग अलग टुकड़े कर लेंगे,,,फिर मिक्सर जार में बिकस्ट के टुकड़े डालके पीस लेगे,,फिर उसके एक टॉप में निकाल के सकर पिसा हुआ डालेंगे,फिर चॉकलेट पाउडर डालकर अच्छे मिक्स कर दीजिए,,और उसके बाद दूध डालके उसे अच्छे मिक्स करके हिलाएंगे

  2. 2

    उसके बाद कूकर की रिंग और विसल निकाल कर रख लेंगे,उसे के बाद कुकर में नमक डालकर रखके उसके ५ मिनिट स्लो गेस पर रखके गरम होने के लिए,फिर एक केक बनाने के टॉप घी से हथसे लगा देने उसके ऊपर आटा पूरी सब जगह लगा देगे,फिर जो केक गोल रेडे किया था उस के अंदर एनो डालके तुरंत दूध थोड़ा सा डाले मिक्स कर लीजिए फिर सब मिक्स किया हूवा वो टॉप के अंदर डालके रख दीजिए,और कुकर में स्टीम होने के लिए रख लीजिए ४५ से ५० मिनिट तक उसके बाद तुट पीन के मदद से चेक कर लीजिए और बाद में ठंडा होने दे ।उसके बाद निकाल लीजिए,

  3. 3

    फिर चोकल्ट बार गरम कर लीजिए और मेल्ट होने दीजिए और एक चमच के मदद से उसे लगा दो उसके ऊपर जेम्स लगा दो फिर स्टिक लगाके फ्रिज में रख दो,,ये हो गया केक बन गया,बच्चो की पसंद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reshma Jain
Reshma Jain @cook_20718692
पर

Similar Recipes