चोको बिस्कुट डेजर्ट (Choco biscuit dessert recipe in Hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly

#Sweetdish
यह डेजर्ट मैंने टाइगर क्रंच बिस्कुट से बनाया है मेरे बच्चों को तो बहुत पसंद आया

चोको बिस्कुट डेजर्ट (Choco biscuit dessert recipe in Hindi)

#Sweetdish
यह डेजर्ट मैंने टाइगर क्रंच बिस्कुट से बनाया है मेरे बच्चों को तो बहुत पसंद आया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2टाइगर फ्रेंच बिस्कुट के पैकेट
  2. 2डेरी मिल्क चॉकलेट (10/- वाली)
  3. 1 टेबलस्पूनकॉर्न फ्लोर
  4. 2 टेबलस्पूनचॉकलेट पाउडर
  5. 1 टेबलस्पूनचीनी
  6. 2 कपदूध
  7. 1 टीस्पूनकॉफी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में दूध गर्म करने रख दे

  2. 2

    थोड़े से पानी में कॉफी घोल ले

  3. 3

    अब बिस्कुट का चुरा कर ले मिक्सी से या हाथ सेे भी कर सकते हैं

  4. 4

    थोड़ा सा दूध एक बर्तन में लेकर उसमें कॉर्नफ्लोर खोलें लम्स नहीं पड़ने चाहिए आप इस कॉर्न फ्लोर को दूध में धीरे-धीरे मिलाएं और लगातार चलाती रहें अब इसमें कॉफी डाल दें चॉकलेट पाउडर डाल दे और गाढ़ा होने तक पकाएं अब इसमें चुटकी भर नमक मिला दें अच्छे से मिलाएं और नीचे उतारने थोड़ा ठंडा होने दें

  5. 5

    अब गिलास में पहले चॉकलेट मिक्सर डालें अब इसके ऊपर से बिस्कुट का चूरा फैलाएं फिर से मिक्सर डालें और ऊपर से फिर से बिस्कुट का चुरा डालें फिर मिक्सर की लेयर लगाएं और ऊपर से चॉकलेट के टुकड़े या क्रश कर डाल दे आप इस से 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें ठंडा होने पर सर्व करें आपका डेजर्ट तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes