खजूर अखरोट केक (khajoor akhrot cake recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
1केक
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 चौथाई कप शक्कर
  3. 1 कपतेल या बटर
  4. 1 कपखजूर बीज निकले हुए
  5. 1 कपअखरोट के टुकड़े
  6. 1 कपगुनगुना दूध
  7. 1 चम्मच इंस्टेंट कॉफी पाउडर
  8. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. 1 (1/4 चम्मच)बेकिंग सोडा
  10. 1 (1/4 चम्मच)नमक
  11. 1 (1/4 चम्मच)वनीला एसेंस
  12. 1 कपबटरर्मिल्क
  13. 2 चम्मचमिल्क मेड, कटा हुआ ड्राई फ्रूट् स्ट्रॉबेरी सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    खजूर के बीज निकालकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर दें फिर उसे गुनगुनेएक कप दूध में भिगोकर रख दें उसमें कॉफी पाउडर भी डाल दें मिक्सिंग बाउल में मैदा नमक बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा छान कर डालें उसमें शक्कर और तेल डाल कर अच्छे से मिलाएं

  2. 2

    अखरोट के टुकड़े मिलाएं फिर दूध और खजूर वाला मिश्रण भी डाल कर अच्छे से मिलाएं अब इसमें वनीला एसेंस और मिल्कमेड डालकर अच्छे से मिलाएं

  3. 3

    केक टिन को तेल से गिरीश करके थोड़ा सा मैदा छिड़क दें माइक्रोवेव को कन्वेंशन मोड पर पिरीहीट कर ले अब इस बटर मिल्क डालकरअच्छे से मिलाएं

  4. 4

    केक टिन में डालकर कन्वेंशन मोड पर 180 डिग्री पर 35 मिनट तक बेक करें

  5. 5

    आधे घंटे में एक टूथ पिक डाल कर चेक कर ले अगर वह साफ बाहर निकल आए तो समझ लेंगे केक अच्छे से बेक हो गया है निकाल कर ठंडा होने दें उल्टा करके निकाल दे

  6. 6

    कटे हुए अखरोट ड्राई फ्रूट तथा कटी हुई स्ट्रॉबेरी से सजाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes