तिरंगी इडली (tirangi idli recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Rp
सिंपल, सादा इडली तो आप अक्सर बनाते ही हैं. अब मैने बनाई तिरंगी इडली । 26 जनवरी के खास मौके पर बनाइए तिरंगी इडली । जानिए किन खास चीजों के इस्तेमाल से बनती हैं ये रंगीन इडली.
वैसे तो इस की तैयारी में थोड़ा ज्यादा टाईम लगता है लेकिन बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है।

तिरंगी इडली (tirangi idli recipe in Hindi)

#Rp
सिंपल, सादा इडली तो आप अक्सर बनाते ही हैं. अब मैने बनाई तिरंगी इडली । 26 जनवरी के खास मौके पर बनाइए तिरंगी इडली । जानिए किन खास चीजों के इस्तेमाल से बनती हैं ये रंगीन इडली.
वैसे तो इस की तैयारी में थोड़ा ज्यादा टाईम लगता है लेकिन बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
4 से 8 सर्विंग
  1. 2 कप राइस
  2. 1/2 कप सफेद उड़द दाल
  3. 1 कटोरीगाजर की प्यूरी
  4. 1 कटोरीपालक का पेस्ट
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    विधि -
    उड़द की दाल और चावल को साफ कीजिये, धोइये और अलग अलग 4 घंटे या रात भर के लिये पानी में भिगो दीजिये.
    उड़द दाल से अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये और कम पानी का प्रयोग करते हुये एक दम बारीक पीस लीजिये, चावल से भी अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये और कम पानी का प्रयोग करते हुये थोड़ा सा मोटा पीसिये, दोनौं को मिलाइये तथा इतना गाढ़ा घोल तैयार कीजिये कि चमचे से गिराने पर एक दम धार के रूप में नही गिरना चाहिये.

  2. 2

    मिश्रण को फरमैन्ट करने के लिये स्वादानुसार नमक ओर बेकिंग सोडा डालकर, ढककर गरम जगह पर 8 से 10 घंटे के लिये रख दीजिये, फरमेन्ट किया हुआ मिश्रण पहले की अपेक्षा दोगुना हो जाता है. इडली बनाने के लिये मिश्रण तैयार है. अब इस घोल को तीन हिस्सो में बाँट दीजिये एक घोल में पालक प्यूरी और एक घोल में गाजर प्यूरी डालें '
    और एक ऐसे ही रहने दें।

  3. 3

    इडली बनाइये:-
    मिश्रण को चमचे से चलाइये, यदि बहुत अधिक गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा पानी मिला लीजिये. यदि आपके पास इडली बनाने का परम्परिक बर्तन है तो बहुत ही अच्छा है.. नहीं तो आप इडली मेकर और प्रेशर कुकर मैं भी इडली बना सकते हैं. मैं भी इडली प्रेशर कुकर में ही बनाती हूं.

  4. 4

    प्रेशर कुकर में 2 छोटे गिलास पानी (500 ग्राम पानी) डालकर गरम करने के लिये गैस पर रखिये. इडली स्टैन्ड निकालिये साफ कीजिये, इडली के खानों में तेल लगाकर चिकना कीजिये. चमचे से इडली स्टैन्ड के खानों में बराबर बराबर मिश्रण भरिये, सारे खाने भर कर इन्हैं इडली स्टैन्ड में लगा लीजिये. इडली पकने के लिये स्टैन्ड को कुकर में रखिये. कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये, ढक्कन के ऊपर सीटी मत लगाइये.

  5. 5

    तेज गैस फ्लेम पर 10 से 15 मिनिट तक इडली पकने दीजिये. गैस बन्द कर दीजिये इडलियां पक गयीं हैं. प्रेशर कुकर खोलिये, इडली स्टैन्ड निकालिये, खांचे अलग कीजिये, ठंडा कीजिये और चाकू की सहायता से इडली निकाल कर प्लेट में लगाइये. लीजिये तिरंगी इडलियां तैयार हैं,
    मैने इसे गरमा गरम इडली गरमा गरम सांबर के साथ परोसा है।और आप चाहें तो इसे नारियल की चटनी और मूंगफली की चटनी या टमाटर की चटनीके साथ परोसिये खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

कमैंट्स (17)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish 😉

Similar Recipes