शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कड़ी
  2. आवश्कता अनुसार हल्दी पाउडर
  3. आवश्कता अनुसार कश्मीरी मिर्च पाउडर
  4. आवश्कता अनुसार बेसन
  5. आवश्कता अनुसार दही
  6. आवश्कता अनुसार पानी
  7. आवश्कता अनुसार अदरक
  8. आवश्कता अनुसार लहसुन
  9. आवश्कता अनुसार प्याज़
  10. आवश्कता अनुसार जीरा पाउडर
  11. आवश्कता अनुसार जीरा
  12. आवश्कता अनुसार हींग
  13. आवश्कता अनुसार सूखी लाल मिर्च पाउडर
  14. पकौड़ा
  15. आवश्कता अनुसार बेसन
  16. आवश्कता अनुसार अजवाइन
  17. आवश्कता अनुसार हल्दी
  18. आवश्कता अनुसार धनिया पत्ता
  19. आवश्कता अनुसार हींग
  20. आवश्कता अनुसार कश्मीरी मिर्च पाउडर
  21. आवश्कता अनुसार दही
  22. तड़का
  23. आवश्कता अनुसार जीरा
  24. आवश्कता अनुसार कश्मीरी मिर्च पाउडर
  25. आवश्कता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में दही, बेसन, कश्मीर मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, प्याज़, लहसुन, अदरक डालके मिक्स करें । पानी, हमे बेसन के चार गुना ज्यादा देना है ।

  2. 2

    एक बाउल में बेसन, हल्दी पाउडर, कश्मीरी मिर्च पाउडर, अजवाइन, धनिया पत्ता, हींग, दही डालके मिक्स करें । फिर पानी और बेकिंग सोडा डालके मिक्स करें । कढ़ाई में तेल गरम करके पकौड़े बना लें ।

  3. 3

    पैन में तेल गरम करके जीरा, लाल सूखी मिर्च, हींग डालके मिक्स करें और कड़ी का घोल दें । कड़ी २/४ हो जाने पर पकौड़े डालके गैस बंद करें ।

  4. 4

    तड़का पैन में तेल, जीरा, कश्मीरी मिर्च पाउडर को मिलाकर कड़ी के ऊपर डाले । मिक्स करें ।

  5. 5
  6. 6

    गरमा गरम कड़ी को चावल के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes