शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोगों के लिए
  1. डेर कटोरी बेसन
  2. 1 कटोरीदही
  3. सारसो का तेल
  4. 10कड़ी पत्ता
  5. 1/2 चम्मचसे कम मेथी दाना
  6. 1 चम्मचराई
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. नमक संवाद अनुसार
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2साबुत लाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. हरा धनिया बारीक
  13. लाल मिर्च संबाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    एक बाउल में आधा बेसन डाले नमक संवाद अनुसार डालें लाल मिर्च आधी चम्मच हरी धनिया बारीक थोड़ा डाले और पानी डाले और घोल बनाये और फैटे एक कटोरी में पानी लें उसमे पकोडा डाले और ऊपर तैरनै लगें तो घोल तैयार है

  2. 2

    गैस पर कड़ाई गर्म करें उसमे तेल डालें तेल गर्म होने पर पकोडी तोडे और सुनहैरा होने पर निकल ले

  3. 3

    एक बाउल में दही बेसन हल्दी पाउडर डालें और पानी डाले कड़ाई में तेल गर्म होने पर हींग कड़ी पत्ता राई मेथी डाले और बेसन का घोल डाले और बराबर चालाते रहे उबाल आने तक गैस धीमी आच मैं पकाने दे

  4. 4

    कड़ी पाकने के बाद गैस बनद करे गैस बनद करने के बाद ही पकोडा डाले गैस पर एक पेन रखें उसमें मे बटर डाले जीरा लाल मिर्च खाड़ी लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला डाले

  5. 5

    कड़ी में डाले और हरा धनिया बारीक कटा डाले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nidhi Agarwal Ndihi
Nidhi Agarwal Ndihi @cook_23948821
पर
लखनऊ
हाऊस बाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes