कॉर्न और दही की कढ़ी (Corn Dahi ki Kadhi recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#CR
स्वास्थ और स्वाद series
कैल्शियम से भरपूर
दही
दही की कढ़ी में कैल्शियम और प्रोटीन की भरपूर मात्रा है. कढ़ी बनाने के कई तरीके है. कढ़ी की मुख्य सामग्री दही और बेसन है. कढ़ी का स्वाद और हेल्थी बनाने के लिए इसमें सब्जियों का उपयोग किया जाता है. मैने आज भुट्टा डालकर कढ़ी बनाई है. कढ़ी बनाने के लिए इमली और टमाटर जैसी खटाई का भी उपयोग किया जाता है लेकिन कढ़ी को सेहतमंद बनाने के लिए दही का उपयोग ही करना चाहिए.

कॉर्न और दही की कढ़ी (Corn Dahi ki Kadhi recipe in Hindi)

#CR
स्वास्थ और स्वाद series
कैल्शियम से भरपूर
दही
दही की कढ़ी में कैल्शियम और प्रोटीन की भरपूर मात्रा है. कढ़ी बनाने के कई तरीके है. कढ़ी की मुख्य सामग्री दही और बेसन है. कढ़ी का स्वाद और हेल्थी बनाने के लिए इसमें सब्जियों का उपयोग किया जाता है. मैने आज भुट्टा डालकर कढ़ी बनाई है. कढ़ी बनाने के लिए इमली और टमाटर जैसी खटाई का भी उपयोग किया जाता है लेकिन कढ़ी को सेहतमंद बनाने के लिए दही का उपयोग ही करना चाहिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
2 लोग
  1. 1भुट्टा
  2. 1 कपदही
  3. 2 बड़े चम्मचबेसन
  4. 1 कपपानी
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. तड़का :
  7. 2 चम्मचसरसों का तेल
  8. 1 छोटा चम्मचराई जीरा मेथी मिक्स
  9. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन हरीमिर्च पीसा हुआ
  10. 1सूखी लाल मिर्च
  11. 1 चुटकीहल्दी
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1/2 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    भुट्टे के 1" के टुकड़े काट ले. 1 कप पानी गरम करने रखें. पानी उबलने लगे तब भुट्टे डालकर 5 मिनट उबाल ले.

  2. 2

    दही को मथ ले उसमे 1 कप पानी और बेसन डालकर मिला ले.

  3. 3

    अब दही के मिश्रण को भुट्टे में डालकर नमक डालकर लगातार चलाते हुए पका ले.

  4. 4

    अब तड़के के लिए तेल गरम करने रखें. उसमें राई मेथी और जीरा डालें. अब अदरक लहसुन हरीमिर्च डाले. गैस बंद करके सूखी लाल मिर्च हल्दी हींग और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर इसे कढ़ी में डालकर मिला ले.

  5. 5

    कढ़ी के साथ चावल सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes