सेवई उपमा(sevyi upma recipe in hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#brk
# आज मैंने नाश्ता टाईम में बनाया वरमीसेली (सेवई) का उपमा

सेवई उपमा(sevyi upma recipe in hindi)

#brk
# आज मैंने नाश्ता टाईम में बनाया वरमीसेली (सेवई) का उपमा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनटस
  1. 250 ग्रामया 1- बाउल सेवई
  2. 2- प्याज़
  3. 2- टमाटर
  4. 1- शिमला मिर्च + पत्ता गोभी
  5. 1- कटोरी मटर के दाने
  6. 1- आलू
  7. 2-3हरी मिर्च
  8. 1/2 चम्मच कसा हुआ अदरक
  9. 4-5- फ़्रेंचबीनस
  10. 1/2 कटोरीमूंगफली के दाने
  11. 6-7काजू
  12. 3 चम्मच- तेल
  13. 1चम्मचराई दाना
  14. 1चम्मचसफ़ेद उड़द दाल
  15. 1चम्मचचना दाल
  16. 2- साबुत लाल मिर्च
  17. 4-5करी पत्ता
  18. 1 +1 नमक स्वादानुसार
  19. 1चम्मच- लाल मिर्च का पाउडर
  20. 1- नींबू का रस
  21. 1- सैशे मसाला ईमेजिक पाउडर (आपशनल)

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनटस
  1. 1

    वरमीसेली (सेवई) को १- चम्मचतेल में भून लें

  2. 2

    प्याज़ और सब्ज़ियों को बारीक काट लें

  3. 3

    कड़ाही में तेल गरम करके उसमें मूंगफली और काजू फ़्राई करके निकाल लें

  4. 4

    फिर उसी कड़ाही में राई दाना, चना दाल, उड़द दाल, करी पत्ते, साबुत लाल मिर्च डालकर कटी हुई सब्ज़ियों को सौतें करके भूनी हुई सेवई और २- बाउल गरम पानी मिला कर पका लें

  5. 5

    और स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च का पाउडर, काली मिर्च का पाउडर और मसाला ईमैजीक मिला कर उबली हुई मटर के दाने

  6. 6

    मिला कर तैयार उपमा में फ़्राई मूंगफली और काजू से गारनीश करके सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes