इटालियन ब्रूशेटा(Italian bruschetta recipe in hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 8स्लाइस ब्रेड
  2. 2बड़े टमाटर
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 12,15कली लहसुन
  5. 8,10पत्ते बेसिल
  6. 8 चम्मचऑलिव ऑयल
  7. 4 चम्मचमक्खन
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचइटालियन सीजनिंग

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    टमाटर शिमला मिर्च को बारीक काट लें एक बाउल में लेकर इसमें 810 बेसिल की पत्तियों को तोड़कर डालें
    दो चम्मच ऑलिव ऑयल नमक स्वाद अनुसार काली मिर्च और थोड़ा सा इटालियन हर्ब्स डाल कर अच्छे से मिलाएं|

  2. 2

    लहसुन को छीलकर एक पैन में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल डालकर उसको थोड़ा लाल होने तक भून लें इससे बारीक बारीक काट लें या कूट ले कूटी हुई लेहसुन टमाटर में डाल दें
    अच्छे से मिला दे|

  3. 3

    पैन मे बटर गर्म करें उसमें ब्रेड स्लाइस को आधा-आधा काट कर थोड़ा सा रोस्ट कर ले
    रोस्ट की हुई ब्रेड के ऊपर थोड़ा-थोड़ा आलिव ऑयल डालें|

  4. 4

    इसके ऊपर चम्मच से टमाटर वाला मिश्रण डालें
    अमूल चीज़ को किस करके डालें ऊपर से इटालियन सीजनिंग डालें|

  5. 5

    पैन में थोड़ा ऑलिव ऑयलऔर मक्खन डालकर गर्म करें
    इसमें यह ब्रेड स्लाइस रखें ढक्कर चीज़ पिघलने तक धीमी आंच पर रोस्ट करें
    गरमा गरम इटालियन टोमाटोगार्लिक ब्रशेट्टा तैयार है|

  6. 6

    गरमा गरम इटालियन टोमाटोगार्लिक ब्रूसएटा तैयार है
    इसे गरमा गरम ही सर्व करें|

  7. 7

    बहुत ही स्वादिष्ट ब्रूसएटा बने हैं एक बार जरूर ट्राय करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

कमैंट्स

Similar Recipes