क्रीमी शेजवान मैकरॉनी(creamy schezwan macaroni recipe in hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

क्रीमी शेजवान मैकरॉनी(creamy schezwan macaroni recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 min
4+
  1. 2 कपउबले हुए मैकरॉनी
  2. 1 बड़ा चम्मचबटर
  3. 7-8कद्दूकस लहसुन
  4. 1/2 कपबारीक कटा प्याज
  5. 3 बड़े चम्मचकॉर्नफ्लोर
  6. 2 कपदूध
  7. 3-4कद्दूकस चीज़ क्यूब्स
  8. 1 चम्मचबेसिल
  9. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. ओरिगैनो
  13. 2 बड़े चम्मच शेजवान चटनी
  14. 1/4 कपक्रीम
  15. 1 चम्मचपास्ता मिक्स

कुकिंग निर्देश

20-25 min
  1. 1

    सबसे पहले पैन गरम करके बटर पिघलाकर लहसुन
    डालकर धीमी आँच पर भून लेंगे।
    अब प्याज़ डालकर धीमी आँच पर नरम होने तक
    भून लेंगे।
    अब कॉर्नफ्लोर डालकर हल्का भूनकर थोड़ा-थोड़ा
    दूध डालकर पकायेंगे। गुठलिया नहीं रहनी चाहिये।

  2. 2

    अब बेसिल, चिली फ्लेक्स, ओरिगेनो, नमक और
    काली मिर्च डालकर मिलायेंगे।
    अब शेजवान चटनी और क्रीम डालकर मिलायेंगे।

  3. 3

    अब उबली हुई मैकरॉनी डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
    अब कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालकर मिलायेंगे।

  4. 4

    शेजवान मैकरॉनी तैयार है।
    एक बाउल में शेजवान मैकरॉनी निकालकर चिली
    फ्लेक्स और ओरिगेनो डालकर गरम गरम सर्व
    करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes