पखाल भात

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपपका हुआ भात (चावल)
  2. 1/2 कपदही,
  3. 2 छोटा चम्मचनमक,
  4. 1/2 कपपानी,
  5. 2 छोटा चम्मचसरसों का तेल, तड़के के लिए
  6. 1 छोटा चम्मचजीरा,
  7. 1 छोटा चम्मचराई,
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
  9. 8-10करी पत्ता,
  10. 2सूखी लाल मिर्च,
  11. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया,

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक मिक्सिंग बाउल में पका हुआ भात, नमक और दही को मिलाकर 1 घंटे तक ढंककर रखें।

  2. 2

    अब इसमें 1/2 कप पानी डालकर मिलाएं और थोड़ा सा हरा धनिया डालें । इसके बाद तड़का तैयार करें ।

  3. 3

    तड़का बनाने के लिए तड़का पैन में सरसों का तेल डालें और तेल गरम होने पर उसमें जीरा और राई डालें। राई तड़तड़ाने पर हरी मिर्च और सूखी लाल मिर्च डालें और करी पत्ता भी डालें।

  4. 4

    हरी मिर्च के रंग बदलने पर करी पत्ता डालकर मिलाएं। 1 मिनट बाद तड़का तैयार भात पर डालकर मिलाएं।

  5. 5

    सर्विंग बाउल में निकाल कर हरा धनिया डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes