मुरादाबादी दाल (Muradabadi Dal recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

मुरादाबादी दाल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की बेहद मशहूर पारंपरिक दाल है जो मुग़ल काल से चली आ रही है यह मुरादाबाद की फेमस स्ट्रीट फ़ूड भी है ।
यह मुख्यतः मूंग की दाल से बनाईं जाती है जिसे क्रीमी टेक्चर होने तक पकाई जाती है और फिर इसमें प्याज, टमाटर, धनिया पत्ती और मसाले डालकर सर्व किया जाता है। यह बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है।
मुरादाबादी दाल बनाने में बहुत ही आसान और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।
#CA2025
#week21
#Muradabadidal
#smartandtasty
#मुरादाबादीदाल

मुरादाबादी दाल (Muradabadi Dal recipe in Hindi)

मुरादाबादी दाल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की बेहद मशहूर पारंपरिक दाल है जो मुग़ल काल से चली आ रही है यह मुरादाबाद की फेमस स्ट्रीट फ़ूड भी है ।
यह मुख्यतः मूंग की दाल से बनाईं जाती है जिसे क्रीमी टेक्चर होने तक पकाई जाती है और फिर इसमें प्याज, टमाटर, धनिया पत्ती और मसाले डालकर सर्व किया जाता है। यह बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है।
मुरादाबादी दाल बनाने में बहुत ही आसान और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।
#CA2025
#week21
#Muradabadidal
#smartandtasty
#मुरादाबादीदाल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपपीली मूंग दाल
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी
  4. 1चुटकीहींग
  5. 1प्याज बारीक कटी हुई
  6. 1टमाटर बारीक कटी हुई
  7. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1/2 कपधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  9. 1/4 कपहरी चटनी
  10. 8-10पापड़ी
  11. 1/2 कपसेव नमकीन
  12. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  13. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  14. 1/2 छोटी चम्मचकाला नमक
  15. 1 चम्मचचाट मसाला
  16. 1नींबू का रस
  17. 3-4 चम्मचबटर
  18. 3-4 चम्मचइमली चटनी

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले दाल को धोकर पानी छान कर निकाल लें और फिर 1/2 घंटे दाल को भिगोकर रखें। अब कुकर में दाल और4 कप पानी मिलाएं साथ ही नमक, हींग और हल्दी पाउडर मिलाकर 2-3 सीटी आने तक पकाएं।

  2. 2

    जब कुकर ठंडा हो जाए तो ढककर निकाल लें और दाल में 2 चम्मच बटर मिलाएं और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर स्मूद कर लें दाल का टेक्चर एकदम क्रीमी हो जाएं।

  3. 3

    अब दाल चाट बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री निकाल लें और एक बाउल में मूंग की दाल निकाल लें। अब इसमें पहले काला नमक, चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर और चिली फ्लेक्स डालें और फिर इसमें हरी चटनी, इमली चटनी, बारीक कटी हुई प्याज, टमाटर,हरी मिर्च धनिया पत्ती मिलाएं।

  4. 4

    अब इसमें थोड़ा सा बटर,सेव नमकीन और क्रस्ड पापड़ी कर मिलाएं और फिर इसमें नींबू का रस और धनिया पत्ती से गार्निश करें और तुरंत सर्व कीजिए।

  5. 5

    टेस्टी हेल्दी मुरादाबादी दाल चाट तैयार है।

  6. 6

    नोट: मुरादाबाद दाल चाट में आप अपनी पसंद अनुसार मसाला और नमक और चटनी का उपयोग कर सकते हैं मैंने यहां पर इमली की चटनी और सेव नमकीन का उपयोग किया है आप इसके बिना भी इसे सर्व कर सकते हैं ।

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes