चीज कैरेमल टोस्ट

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587

बच्चों को बेड तो बहुत पसंद होती है और चीज भी बहुत पसंद होती है आप ब्राउन ब्रेड आता वाले बेड की बना सकते हैं वह भी खाने में बहुत अच्छी लगती है और हेल्थ के लिए भी अच्छी होती है
#CA2025

चीज कैरेमल टोस्ट

बच्चों को बेड तो बहुत पसंद होती है और चीज भी बहुत पसंद होती है आप ब्राउन ब्रेड आता वाले बेड की बना सकते हैं वह भी खाने में बहुत अच्छी लगती है और हेल्थ के लिए भी अच्छी होती है
#CA2025

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4ब्रेड
  2. 2चीज़ स्लाइस
  3. 2 चम्मचबटर व्हाइट (साल्ट वाला) भी ले सकते हैं
  4. 1 छोटा चम्मचशुगर पाउडर
  5. पिंच नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सामान निकाल कर एक पास रखें ब्रेड की साइट्स काट ले फिर उसे एक पीस पर चीज स्लाइस रखें फिर उसके ऊपर दूसरा पीस रख दें

  2. 2

    मेरे पास घर का निकला हुआ मकान था तो मैंने उसमें पिंक जरा सा नमक डाला है और पाउडर शुगर डालकर मिक्स कर लिया फिर उसको ब्राइटनेस पर अच्छे से ऊपर लगा दिया गैस पर नॉन स्टिक तवा रखें या सादा तबारक है उसको गर्म करें

  3. 3

    फिर उस पर बटर लगा हुआ ब्रेड रखें मीडियम फ्लेम पर फिर उसके ऊपर सतह पर भी वही बटर लगा दें अच्छे से और कैरेमलाइज होने दें एक तरफ से ब्राउन होने पर फिर उसको अच्छे से पलट दें दूसरी तरफ भी कैरेमलाइज होने दे

  4. 4

    हमारा कैरेमल चीज टोस्ट बनकर तैयार है इसको आप लंच में अपने इच्छा अनुसार किसी भी शेप में काट कर रख सकते हैं बच्चों को तो बहुत अच्छा लगता है खाने में चीज कैरेमलाइज टोस्ट

  5. 5

    आप अमूल मक्खन भी ले सकते हैं उसमें नमक डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी खाली शुगर पाउडर मिक्स करके ऐसे ही अच्छे से लगा दे इसमें कुछ सामान ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है और झटपट बनकर तैयार हो जाता है मेरे पास व्हाइट ब्रेड था मैंने इसी का बनाया है आप बच्चों के लिए ब्राउन ब्रेड या आटे वाले ब्रेड से बनाएं वह बहुत हेल्थफुल होता है

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

Similar Recipes