यम्मी वेजेज कोन

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

सब्जिया यावेजिटेबल बच्चों के लिए और बड़ों के लिए सभी के लिए बहुत ही हेल्दी होती है और हमें हर सब्जी से कुछ ना कुछ हेल्दी बेनिफिट्स मिलता है तो अगर जब हम बहुत सारी सब्जियों को मिलाकर कोई डिश बनाते हैं तो वह अपने आप में ही बहुत हेल्दी ऑप्शन हो जाता है आजकल मदर वैसे भी बहुत कॉन्शियस होती है अपने बच्चों को हेल्दी फूड खिलाने के लिए और वह हमेशा ट्राई करते रहती हैं कि कुछ नया और कुछ हेल्दी बच्चों को खिलाया जाए आज मैंने मिक्स वेज फीलिंग बनाकर चपाती के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट किया है इसे आप और हेल्दी बनाने के लिए, मैंने इसे फ्राई किया है तो आप इसे एयर फ्राई या माइक्रोवेव यूज कर सकते हैं तो चलिए हम बनाते हैं यमी वेजेस कोन इसे फ्रेश चपाती या लेफ़्टोवर चपाती से भी बना सकते हैं जब कभी बच जाती है तो,
तो लीजिए बनाते हैं,...
#CA2025
#लंचबॉक्स_रेसिपी
#वेजेज_कोन
#Week_21

यम्मी वेजेज कोन

सब्जिया यावेजिटेबल बच्चों के लिए और बड़ों के लिए सभी के लिए बहुत ही हेल्दी होती है और हमें हर सब्जी से कुछ ना कुछ हेल्दी बेनिफिट्स मिलता है तो अगर जब हम बहुत सारी सब्जियों को मिलाकर कोई डिश बनाते हैं तो वह अपने आप में ही बहुत हेल्दी ऑप्शन हो जाता है आजकल मदर वैसे भी बहुत कॉन्शियस होती है अपने बच्चों को हेल्दी फूड खिलाने के लिए और वह हमेशा ट्राई करते रहती हैं कि कुछ नया और कुछ हेल्दी बच्चों को खिलाया जाए आज मैंने मिक्स वेज फीलिंग बनाकर चपाती के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट किया है इसे आप और हेल्दी बनाने के लिए, मैंने इसे फ्राई किया है तो आप इसे एयर फ्राई या माइक्रोवेव यूज कर सकते हैं तो चलिए हम बनाते हैं यमी वेजेस कोन इसे फ्रेश चपाती या लेफ़्टोवर चपाती से भी बना सकते हैं जब कभी बच जाती है तो,
तो लीजिए बनाते हैं,...
#CA2025
#लंचबॉक्स_रेसिपी
#वेजेज_कोन
#Week_21

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 3चपाती
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1/2 कटोरीकॉर्न
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  8. 1/2 चम्मचओरिगैनो
  9. 2 चम्मचकद्दूकस किया हुआ चीज़
  10. 2चीज़ स्लाइस
  11. 1 चम्मच शेजवान सॉस
  12. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  13. 1 चम्मचसे घी या बटर
  14. 1/2 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार
  15. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  16. 1/2 चम्मचजीरा
  17. 5_7 टूथपिक
  18. 1 कपतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सारी सब्जियों को अच्छी तरह से धो लेंगे और बारीक काट लेंगे

  2. 2

    अब एक पैन लेंगे उसमें घी या बटर डालेंगे और फिर उसमें हम जीरा डालेंगे उसके बाद कटे हुए प्याज़ डालकर फ्राई करेंगे और फिर 2 मिनट फ्राई करने के बाद हम इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट भी डाल देंगे और उसे भी अच्छी तरह से फ्राई कर लेंगे

  3. 3

    अब हम इसमें सारी कटी हुई सब्जियां डाल देंगे और उन्हें एक से 2 मिनट फ्राई करने के बाद हम इसमें चिली फ्लेक्सओरिगैनो और नमक डालकर मिक्स करेंगे और फिर इसमें हम शेजवान सॉस,टोमेटो सॉस और चीज़ मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करके हमारा मसाला रेडी कर लेंगे

  4. 4
  5. 5

    अब हमारा मसाला बनने के बाद हम चपाती लेंगे और उसे बीच में से काट के दो भाग कर लेंगे और फिर हम इसकी कौन बनेंगे और टूथपिक से इसको जोड़ेंगे

  6. 6

    अब हम कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे और हम सारी कोन बनाकर उसमें फ्राई कर लेंगे (आप चाहे तो इसे एयरफ्रायर भी कर सकते हैं मेरे पास नहीं था तो मैंने फ्राई किया)

  7. 7

    अब फ्राई करी हुई कोन में हम तैयार मसाला डालेंगे और ऊपर से हम इसमें चीज़ स्लाइस को तोड़कर डालेंगे और फिर एक कढ़ाई में स्टैंड लगाकर हम उसे स्टैंड में इनको लगा देंगे और फिर चीज़ मेल्ट होने तक हम इसे ढककर कुक करेंगे

  8. 8
  9. 9
  10. 10

    तो लीजिए हमारी चीज़ मेल्ट हो गई है और हमारे कौन भी अच्छे से बनकर तैयार हैं इन्हें आप टोमेटो सॉस के साथ लंच बॉक्स में रखें यह बहुत ही कांची बने हैं और यह फाइल में रख कर देंगे तो यह ग्राम ही रहेंगे सोगी नहीं होंगे क्योंकि यह फ्राइड है और साथ में हम मीठे के लिए लंच बॉक्स में दी है कस्टर्ड वर्मिसील

  11. 11

    तो हमारे क्रंची और टेस्टी वेजिस कोन बनकर तैयार है आप भी इन्हें इंजॉय करें और यह बहुत ही हेल्दी है इसमें बहुत सारीवेजिटेबल को यूज किया गया है तो चलिए हम भी इन्हें इंजॉय करते हैं चाय के साथ और बच्चे इंजॉय करेंगे स्कूल में लंच ब्रेक में फ्रेंड्स के साथ ❤️😋😋👌

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes