झटपट वेज चीज़ पाव(jhatpat veg cheese pav recipe in hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#JMC #week1
झटपट बनने वाले चीज़ पाव बहुत ही क्रंची कुरकुरे और यमी बनते हैं जिन्हें आप हरी चटनी और टमाटर सॉस के साथ इंजॉय कर सकते हैं
इसमें चीज़ के साथ-साथवेजिटेबल भी है जो कि बच्चों के लिए हेल्दी भी होती है और चीज़ के कारण वह इसे बहुत पसंद करेंगे

झटपट वेज चीज़ पाव(jhatpat veg cheese pav recipe in hindi)

#JMC #week1
झटपट बनने वाले चीज़ पाव बहुत ही क्रंची कुरकुरे और यमी बनते हैं जिन्हें आप हरी चटनी और टमाटर सॉस के साथ इंजॉय कर सकते हैं
इसमें चीज़ के साथ-साथवेजिटेबल भी है जो कि बच्चों के लिए हेल्दी भी होती है और चीज़ के कारण वह इसे बहुत पसंद करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनिट
2-3 व्यक्ति
  1. 1पैकेट पाव
  2. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 2चीज़ कद्दूकस किए हो
  6. 2-3 चम्मचफ्रोजन कॉर्न
  7. 2-3 चम्मचटमाटर सॉस
  8. 1/2 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 3-4 चम्मचबटर
  11. 5-6लहसुन कुटा हुआ
  12. 1/4-1/4 चम्मचसे चिली फ्लेक्सऔर ओरिगैनो
  13. 1/4 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम पाव की स्टर्फिंग तैयार करेंगे तो इसके लिए हम 1 बाउल लेंगे और सारे सामान जो हमने कद्दूकस किया हुआ है और कट किया है जैसे प्याज़ गाजर हरी मिर्च चीज़ कॉर्न सबको डाल लेंगे

  2. 2

    अब हम इस मिक्सर में नमक और काली मिर्च मिलाएंगे और टोमेटो सॉस डालकर सब को अच्छी तरह से मिक्स कर देंगे

  3. 3

    अब हम पाव पर कट लगाएंगे स्टफ़िंग फील करने के लिए

  4. 4

    अब हम बटर तैयार करेंगे पहले बटर को पिघला लेंगे और फिर उसमें कुटा हुआ लहसुन चिली फ्लेक्सऑरेगैनो थोड़ा सा नमक ऐड करके सबको अच्छी तरह से मिक्स कर देंगे

  5. 5

    अब पाव में जो हमने कट लगाए हैं वहां पर हम अपनी स्टफिंग फिल करेंगे और ऊपर से गार्लिक बटर लगाकर पैन में बटर लगाकर इन को ढककर चीज़ मेल्ट होने तक पका एंगे

  6. 6

    धीमी आंच पर बैक करने के कारण हमारे पाव बहुत ही टेस्टी और क्रिस्पी बनेंगे

  7. 7

    तो आप भी इन क्रिस्पी वेज पाव को हरी चटनी टमाटर सॉस और चाय के साथ इंजॉय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes