राइस नूडल्स

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Playoff
#GoldenApron23
#W4
#Snh
राइस नूडल्स खाने में बहुत ही स्वादिष्ट व हल्का होता है यह मैदे के नूडल्स की तरह नुकसानदायक नहीं होता है यह खाने में सबको ही बड़ा पसंद आता है यह झटपट बनकर तैयार भी हो जाता है इसको बनाना भी बड़ा ही आसान है आईए देखेंगे यह किस प्रकार बनता है

राइस नूडल्स

#Playoff
#GoldenApron23
#W4
#Snh
राइस नूडल्स खाने में बहुत ही स्वादिष्ट व हल्का होता है यह मैदे के नूडल्स की तरह नुकसानदायक नहीं होता है यह खाने में सबको ही बड़ा पसंद आता है यह झटपट बनकर तैयार भी हो जाता है इसको बनाना भी बड़ा ही आसान है आईए देखेंगे यह किस प्रकार बनता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामराइस नूडल्स
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1गाजर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. आधी कटोरी बायल स्वीट कॉर्न
  6. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  7. 1 चम्मचशेजवान सॉस
  8. 1/2 चम्मचसोया सॉस
  9. 1 चम्मचसिरका
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  12. 1 चम्मचओरिगैनो
  13. नमक स्वाद अनुसार
  14. तेल आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    राइस नूडल्स बनाने के लिए सबसे पहले राइस नूडल्स को एक प्लेट में निकले फिर एक पैन में पानी गर्म करें जब पानी खोलने लगे तो उसमें नमक और एक चम्मच तेल डाल दे

  2. 2

    अब उसमें नूडल्स को बायल होने के लिए डालें जब नूडल्स 80% बायल हो जाए तो उसको स्टेनर में छान ले उसके बाद उसको रनिंग वाटर से धो लें इससे यह खिले खिले रहेंगे

  3. 3

    जब तक आपके नूडल्स बायल हो रहे हैं आप अपनी सब्जियों की कटिंग कर ले कढ़ाई में तेल चढ़ाएं उसमें प्याज़ सोते करें साइड में एक तरफकॉर्न बायल कर ले

  4. 4

    प्याज सोते हो जाने के बाद उसमें गाजर डालें गाजर को 2 मिनट के लिए ऐसे ही भून ले उसके बाद इसमें शिमला मिर्च डालें

  5. 5

    अब इसमें शेजवान सॉस डालें फिर अब बायल किए हुएकॉर्न को इसमें मिक्स करें उसके बाद सोया सॉस और टोमेटो सॉस सिरका डालें सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर के 2 मिनट चलाएं

  6. 6

    अब इसमें बायल किए हुए नूडल्स डालें उसके बाद इसमें ओरिगैनो चिली फ्लेक्सव काली मिर्च व नमक डालकर दो मिनट भून ले अब आपका राइस नूडल्स बनकर तैयार है

  7. 7

    इसे गरमा गरम ब्रेकफास्ट व लचॅ में आप सर्व करें यह बड़े छोटों को बहुत ही पसंद आता है मैदे के कंपैरिजन में ज्यादा ही टेस्टी व फायदेमंद होता है। एक बार इसे अवश्य बनाकर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes