स्प्राउट्स सलाद इन पापड़ कोन

Khushi singh
Khushi singh @cook_14572195
U.P Etah

#PPBR
स्प्राउट्स में अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है।
इस सलाद को मेने सर्वे किया है मूंग दाल पापड़ की कोन बनाकर।

स्प्राउट्स सलाद इन पापड़ कोन

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#PPBR
स्प्राउट्स में अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है।
इस सलाद को मेने सर्वे किया है मूंग दाल पापड़ की कोन बनाकर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी भीगे हुऐ स्प्राउट्स
  2. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1खीरा बारीक कटा हुआ
  5. 1गाजर घिसी हुई
  6. 1मूली घिसी हुई
  7. 1 छोटा उबला आलू
  8. 2 चम्मच कटा हुआ धनिया
  9. 1हरी मिर्च कटी हुई
  10. 2 चम्मचहरे धनिया की चटनी
  11. 1 चम्मचचाट मसाला
  12. 1/2 कटोरी पनीर के छोटे कटे टुकड़े
  13. 1नीबू
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 2 चुटकीकाली मिर्च
  16. 1मूंग दाल का पापड़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले साबुत मूंग को पूरी रात भिगोकर रखे। और सुबह अच्छे से धोकर कूकर में पानी और आधा चम्मच नमक डाल कर हलका उबाल ले।

  2. 2

    एक बड़े बॉउल में कटे हुए टमाटर, प्याज,खीरा, पनीर,आलू,हरी मिर्च,धनिया,नीबू का रस और सभी मसाले डाल कर घिसी हुई गाजर मूली और चटनी भी मिला दे और अच्छे से सब मिक्स कर ले।

  3. 3

    एक पापड़ ले और उसके 4 पीस कर ले। एक टुकड़े को तवे पर हल्का सेक ले और तुरंत ही मोड़कर कोन का आकार दे।इसी तरह सारी कोन तयार कर ले।

  4. 4

    अब पापड़ की एक कोन ले और उसमे चम्मच से स्प्राउट्स सलाद भरे। इसी तरह सारी कोन भर ले।

  5. 5

    एक कांच का ग्लास ले और कोन को उसमे रख दे।।

  6. 6

    ऊपर से धनिया पत्ती और प्याज के छल्लो से सजाये।।और तुरंत खाने के लिए सर्वे करे।।धन्यबाद।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushi singh
Khushi singh @cook_14572195
पर
U.P Etah
i love cooking soo much.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes