अंडे के कबाब

Ami Adhar Desai
Ami Adhar Desai @amidhar10

#नाश्ता
यह एक जल्दी बन जाने वाली रेसिपी है। सुबह मैं आप जल्दी से पका सकते हो और बहोत ही कम सामग्री से बन जाती है और हेल्थी भी रहती है।

अंडे के कबाब

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#नाश्ता
यह एक जल्दी बन जाने वाली रेसिपी है। सुबह मैं आप जल्दी से पका सकते हो और बहोत ही कम सामग्री से बन जाती है और हेल्थी भी रहती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट्स
३ सर्विंज़
  1. 2 चम्मचतेल
  2. 4उबले अंडे
  3. 2कच्चे अंडे
  4. 1 चम्मचअदरक और हरी मिर्ची पेस्ट
  5. 1 चम्मचहरा लसून या फिर लहसुन पेस्ट
  6. 1/2प्यास काटा हुआ
  7. 1/4 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्ची पाउडर
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट्स
  1. 1

    पहले अंडे को उबाल ले बाद मैं अंडे को छिनी से छिन ले और उसके कच्चे अंडे तोड़ के मिलाले.

  2. 2

    अब प्यास को भी ऐड कर के अच्छे से मिला ले फिर बाद मैं सब मसाले भी अच्छे से अंडे के साथ अच्छे से मिला ले, फिर बाद में हरा लसन मिला के मिक्स कर ले अच्छे से.(हरा लसन ना हो तो लसन पेस्ट भी ऐड कर सकते हो)

  3. 3

    अब एक तवा में तेल गरम कर ले फिर बाद मैं अंडे के मिक्स्चर को कबाब जैसे शेप बना के तवा पे पाक ले. फिर डोनो साइड से अच्छे कनक को पका ले गोल्डन ब्राउन हो जाने तक पका ले कबाब को.

  4. 4

    बाद मैं गरम गरम ही सर्व करे केचप और सलाद के साथ.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ami Adhar Desai
Ami Adhar Desai @amidhar10
पर

कमैंट्स

Similar Recipes