राइस एंड नूडल्स इन कैबेज रोल्स

Monika Rastogi
Monika Rastogi @monika_yati
Bangalore

#CzarinasofKuchina
#टेकनीक
यह एक हेल्दी डिश है, बच्चों को राइस व नूडल्स बहुत पसंद होते हैं तो मैंने यहां कैबेज रोल्स बनाते हुए नूडल्स व राइस की ही स्टाफिंग कर दी है और रोल्स को स्टीम कर दिया है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 5पत्ता गोभी के पत्ते
  2. भरने के लिए
  3. 1 कपउबले हुए नूडल्स
  4. 1 कपउबले हुए चावल
  5. 2कटी हुई प्याज
  6. 1कटी हुई गाजर
  7. 1कटी हुई शिमला मिर्च
  8. 1/4कटी हुई पत्ता गोभी
  9. 2 चम्मचतेल
  10. 3 चम्मचचिली सॉस
  11. 2 चम्मचसोया सॉस
  12. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  13. 1 चम्मचसिरका
  14. 1.5 चम्मचनमक
  15. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  16. ग्रेवी के लिए
  17. 1 कपफ्रैश टमाटो प्यूरी
  18. 3/4 चम्मचकाला नमक
  19. 1/3 चम्मचकाली मिर्च
  20. 1/2 चम्मचमिक्सड हर्बस्
  21. 1 चम्मचकटा हुआ धनिया

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक कड़ाही में तेल गरम करें, उसमें प्याज को भून लें, उसके बाद उसमें कटे हुए गाजर, शिमला मिर्च और पत्ता गोभी को भी हल्का सा भून ले। अब सब्जियों में सारी सॉस और मसाले डालकर मिला लें।

  2. 2

    अब तैयार सब्जियों को दो हिस्सों में बांट लें।

  3. 3

    एक कढ़ाई में सब्जी को डालकर उसमें नूडल्स मिला ले और अच्छी तरह पका ले।

  4. 4

    दूसरी कढ़ाई में बाकी सब्जियों में चावल डालकर अच्छी तरह मिला लें और पका लें।

  5. 5

    पत्ता गोभी के पत्तों को गरम पानी में उबाल ले 10 मिनट के लिए।

  6. 6

    बाद में पत्तो को रख दें ताकि वे ठंडे हो जाए और उनका पानी निकल जाए।

  7. 7

    फिर एक पत्ता ले और उसमें दो चम्मच चावल डाल दे और इस तरह मोड़ दें ताकि उसमें से चावल निकले नहीं। इसी तरह हम पता गोभी के पत्ते में नूडल्स को भर कर अच्छी तरह मोड कर रोल बनाकर रख देंगे। इसी तरह हम बाकी पत्तों में भी नूडल्स व चावल भरकर रोल बना लेंगे।

  8. 8

    अब एक कड़ाई में गर्म पानी करेंगे जब पानी गर्म हो जाएगा तो उसमें स्टैंड रखकर एक प्लेट रख देंगे और उसमें हम बने हुए रोल को रखकर 10 मिनट स्टीम लगाएंगे (हम स्टीमर में भी स्टीम लगा सकते हैं)।

  9. 9

    ग्रेवी बनाने के लिए हम टमाटर प्यूरी को अच्छी तरह गर्म करेंगे और उसमें नमक, काली मिर्च वह मिक्सड हर्बस् डालकर उबाल लेंगे ताकि वह गाढ़ा हो जाए। अब तैयार ग्रेवी को हम एक बॉउल में डाल देंगे और उसमें तैयार कैबेज रोल्स को डालकर हरे धनिए से गार्निश करेंगे । तैयार है हमारे राइस व नूडल्स इन कैबेज रोल जिसे हम गर्मा गरम सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Monika Rastogi
Monika Rastogi @monika_yati
पर
Bangalore
I am a home maker n love to cook different dishes for my family n guests.
और पढ़ें

Similar Recipes