पालक पनीर चना चाट (Palak paneer chana chaat recipe in Hindi)

Neha Bhargava
Neha Bhargava @cook_9855631

पालक पनीर चना चाट (Palak paneer chana chaat recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 11/2 कपउबले हुए चने
  2. 8-10पालक के पत्ते
  3. 100 ग्रामपनीर
  4. 1उबला आलू
  5. 1 कपबेसन
  6. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  7. 1/4 छोटा चम्मचअजवाइन
  8. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 2 बड़ा चम्मचसूजी
  11. 1/2 छोटा चम्मचचाट मसाला
  12. 1/2 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. आवश्यकता अनुसारपानी
  16. 4 बड़ा चम्मचदही
  17. 1/4 छोटा चम्मचदही मसाला
  18. 1/2 कपहरी चटनी
  19. मूंगफली की चटनी के लिए:-
  20. 1 कपमूंगफली
  21. 1हरी मिर्च
  22. 1/2 कपदही
  23. 1/2 कपपानी
  24. 1/2निम्बू का रस
  25. 1/2 छोटा चम्मचकाला नमक
  26. तड़के के लिए:-
  27. 1/2 छोटा चम्मचसफेद तिल
  28. आवश्यकतानुसारमीठा नीम
  29. 1 छोटा चम्मचघी
  30. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले छोलों को रात भर पानी मे भिगो दें।और सुबह उन्हें साफ पानी से धोकर कुकर में 1/2 छोटा चम्मच नमक व पानी डालकर उबालें।मेरे पास चाट वाले छोटे छोले थे,मैंने वो उपयोग किये आप नार्मल छोले ले सकते हैं।

  2. 2

    अब एक बर्तन में बेसन,हल्दी,लाल मिर्च पाउडर,हींग,सूजी,नमक स्वादानुसार, अजवाइन और पानी मिलाकर पकौड़े का घोल तैयार करें।

  3. 3

    इसके बाद एक कड़ाही में तेल गरम करें और छोटे टुकड़ों में कटे हुए आलू और पनीर डालें।पनीर का थोड़ा पानी सूख जाए तक इन्हें भूनें।

  4. 4

    अब उबले हुए छोले इसमें मिलायें और मिक्स करें। इसके बाद इसमें नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च,चाट मसाला,जीरा पाउडर और गरम मसाला डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।2-3 मिनट धीमी आंच पर भूनें।गैस बंद करें।

  5. 5

    इसके बाद पालक के पत्तों को धो लें और पहले से तैयार बेसन के घोल में एक-एक पत्ते को डालें।एक कड़ाही में तेल गरम करें और एक पत्ते में बेसन लपेटें।अब कढ़ाही में डालें और तलें।याद रहे एक-एक ही तलें इक्कट्ठे ना तलें।

  6. 6

    अब एक बाउल में दही और दही मसाला मिक्स करें।

  7. 7

    अब तैयार पालक पत्तों की पकौड़ी पर पहले दही लगाएं।उसके बाद हरी चटनी लगाएं।

  8. 8

    इसके बाद इन पालक पत्तों के ऊपर छोले,पनीर का मसाला रखें।

  9. 9

    अब इन तैयार पालक पत्तों को रोल करें और टूथपिक से सील करें।और मूंगफली की चटनी के साथ सर्व करें।एक बात का ध्यान रहे इन्हें बनाने के बाद तुरंत सर्व करें अन्यथा ये गीले होके नरम हो जाएंगे।

  10. 10

    अब आप एक कढ़ाई में घी गरम करें और मूंगफली को भून लें।ठंडा होने पर चटनी की सारी सामग्री जार में डालकर पीस लें।

  11. 11

    अब एक पैन में घी गरम करें और फिर उसमें मीठा नीम,सफेद तिल को चटकाएं।अब उसमे लाल मिर्च डालें और चटनी पर इसे डाल दें।अब आपकी चटनी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Bhargava
Neha Bhargava @cook_9855631
पर

कमैंट्स

Similar Recipes