पालक पता पकौड़े, पालक-चना लहरिया समोसे व पालक पता चाट

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#Passionofcooking
#बॉक्स
On behalf of #Ankush Sharma

पालक पता पकौड़े, पालक-चना लहरिया समोसे व पालक पता चाट

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#Passionofcooking
#बॉक्स
On behalf of #Ankush Sharma

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पालक पता पकौड़े के लिए
  2. 10-12पालक के पत्ते
  3. 1 कपबेसन
  4. 1 चम्मचनमक और भुना जीरा
  5. 1/4 चम्मचअजवाइन
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  7. आवश्यकता अनुसारतलने के लिये तेल
  8. 1कटी हरी मिर्च जितनी चाहे
  9. 1 कपदही
  10. 2 चम्मचचटनी इमली की
  11. 2 चम्मचहरी चटनी
  12. 2 बड़े चम्मचसेव
  13. लहरिया समोसे के लिए
  14. 2 कप (250 ग्राम)मैदा-
  15. आवश्यकता अनुसारपालक का पेस्ट
  16. 1 कपउबले काबुली चने
  17. 1 छोटी चम्मच नमक या स्वादानुसारनमक-
  18. 1/4 छोटी चम्मचअजवाइन
  19. ¼ कप (60 ग्राम)घी- (पिघला हुआ)
  20. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  21. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  22. 1 छोटी चम्मचअदरक का पेस्ट
  23. 2हरी मिर्च- (बारीक कटी हुई)
  24. 100 ग्रामपनीर
  25. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  26. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  27. 1/4 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  28. आवश्यकतानुसारतेल- तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक के पत्तों को धो कर एक कपडे या छलनी के ऊपर रख दें।

  2. 2

    बेसन घोल ले।नमक,लाल मिरच,और अजवाइन मिला लें।बेसन न ज़्यादा गाढ़ा हो और न ही पतला।बेसन को 20-25 मिनट तक घोलकर रखें ।

  3. 3

    बीस मिनट बाद तेल गरम करें।पालक के पत्तों को इस घोल मे डुबो कर तेल मे धीमी आँच पर तल लें।टिश्यु पेपर पर निकालकर रखें।

  4. 4

    इन पत्तो को एक तशतरी के ऊपर सजा दो। उस के ऊपर दही, चटनी और मसाले डालें।सेव भी डालकर सजाकर परोसे।

  5. 5

    समोसे बनाने की शुरूआत आटा गूथने से कीजिए।एक बड़े प्याल में आधा मैदा लीजिए और इसमें ½ छोटी चम्मच नमक, अज़वाइन (हल्की से मसलकर) और पिघला हुआ घी डाल दीजिए और मिक्स कर लीजिए। इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए सख्त आटा गूंथकर तैयार कर लीजिए।इतना आटा गूंथने में आधा कप पानी का इस्तेमाल हुआ है। आटे को ढककर 20 से 25 मिनिट के लिए सैट होने रख दीजिए।

  6. 6

    अब आधा बचा मैदा लें।पालक को धोकर,काटकर नमक,लहसून डालकर स्टीम करें ।

  7. 7

    ठंडा होने पर ब्लैंड करे।अब पालक का पेस्ट,अजवायन,घी डालकर सख़्त आटा गूँथे और बीस मिनट तक रखें।

  8. 8

    इसी बीच, समोसों के लिए स्टफिंग तैयार कर लीजिए।पैन गरम कीजिए और इसमें 1 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए।इसे अच्छे से गरम होने दीजिए और फिर, तेल में जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च डाल दीजिए।मसाले को जरा सा भून लीजिए।अब चने उबाल लें।और चने व पनीर डालकर हल्का सा मैश करें।

  9. 9

    अब बीस मिनिट खत्म हो गए हैं और दोनोंआटे भी तैयार है।हाथ को थोड़े से तेल से चिकना कर लीजिए और आटे को मसलकर चिकना कर लीजिए।दोनों आटे से लोइयां तोड़ लीजिए।समोसे अपने पसंदानुसार साइज के थोड़े छोटे या बड़े बना सकते हैं।

  10. 10

    लोइयां बनाने के बाद, समोसे के लिए पूरी बेल लीजिए।चकले को थोड़े से तेल से चिकना कर लीजिए।पहले पालक वाले आटे की एक लोई उठाइए और इसे मसलकर गोल बना लीजिए। लोई को चकले पर रखकर बेलन से थोड़ा सा ओवल आकार और चपाती जितना पतला बेल लीजिए और बीच में से दो भाग करें।अब सादे आटे को भी उसी प्रकार बेलकर दो भाग करें।

  11. 11

    पालक वाले भाग पर किनारों से ½ से.मी़. छोड़कर ½-1/2 से. मी़ की दूरी पर चाकू से कट्स लगा दीजिए।
    कट्स लगे हुए भाग पर थोड़ा सा पानी लगाइए और सादी पूरी को इसके ऊपर चिपका दीजिए। इसे थोड़ा सा बेलन से बेल लीजिए ताकि ये आपस में अच्छी तरह चिपक जाए।

  12. 12

    शीट उठाकर हाथ पर रखिए और सादे समोसे की तरह ही कोन बना लीजिए। इसके किनारों पर पानी लगाइए और कोन की तरह फोल्ड कर दोनों किनारों को चिपका दीजिए।एक के ऊपर एक किनारे रखते हुए हाथ से दबाकर पूरी लंबाई में चिपका दीजिए।कोन तैयार हैं।

  13. 13

    तैयार कोन में स्टफिंग भरना शुरू कीजिए।स्टफिंग को पूरा दबाकर अच्छे से भर लीजिए। इसके बाद, चारों ओर थोड़ा सा पानी लगा लीजिए और समोसे को चिपका दीजिए। समोसा बनाकर तैयार है।इसे प्लेट में रख लीजिए और सारे समोसे इसी तरह भरकर तैयार कर लीजिए।

  14. 14

    इसी दौरान, गैस पर कढ़ाई में तेल गरम होने रख दीजिए। तेल चैक कर लीजिए। इसके लिए कढ़ाई में जरा सा आटा तोड़कर डाल दीजिए।आटा सिक रहा है, धीरे-धीरे ऊपर आ रहा है, तो तेल पर्याप्त गरम है। समोसे तलने के लिए हल्का गरम तेल चाहिए और गैस भी धीमी होनी चाहिए।

  15. 15

    गरम तेल में समोसे तलने के लिए डाल दीजिए और धीमी आग पर अच्छा गोल्डन ब्राउन होने तक समोसों को सिकने दीजिए।नीचे से हल्का सा सिक जाने पर समोसों को पलट दीजिए। तले हुए समोसों को प्लेट में निकाल लीजिए।सभी समोसों को इसी प्रकार तलकर तैयार कर लीजिए।

  16. 16

    अब एक बड़ी प्लेट लें उसमे पालक पता पकोड़े,पालक- चना समोसे और पालक पता चाट सजाकर चटनियों के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes