कुनाफे (कुनाफा)

Shiwani Gori
Shiwani Gori @cook_13382511

#हिंदी
#यह सवाई से बनने वाली एक सवीट और बहुत ही स्वादिष्ट रेसीपी है..यह रेसीपी वैसे उवन में भी बनती है पर मैने इसे बिना किसी उवन के बिना बनाई है और इसका टेसट बहुत करीमी है..

कुनाफे (कुनाफा)

#हिंदी
#यह सवाई से बनने वाली एक सवीट और बहुत ही स्वादिष्ट रेसीपी है..यह रेसीपी वैसे उवन में भी बनती है पर मैने इसे बिना किसी उवन के बिना बनाई है और इसका टेसट बहुत करीमी है..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कप सेवई(मीठी रेसीपी वाली सवाईया)
  2. 2 बडे चम्मच मखन
  3. 1 छोटा चम्मचदेसी घी
  4. 2 कपपानी गुनगुना
  5. 1/2 छोटा चम्मच खाने का संतरी कलर
  6. बीच की फिलिग लिए-
  7. 2 कप गाढा दूध
  8. 1 बडा चम्मच मिलक पाउडर
  9. 1/4 कपमिलकमेड
  10. 1 छोटा चम्मच कॉर्नफ्लोर
  11. 2 बडे चम्मच ताजी क्रीम
  12. 1 कप चीनी की चाशनी
  13. सजाने के लिए बारीक कटा पीसता और कोनाफा को सैट करने के लिए मोलड और गरीस के लिए_ एक छोटा चम्मच मखन.

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    #विधि_सबसे पहले इसकी बीच की फिलिग को तैयार करे एक पतीला ले उसमें दूध डाले और इसमें एक उबाल आने दे और और साथ मे डाले मिलक पाउडर और इसे मिक्स करे और पकाये कि इसमें कोई लमस (गुटली)ना रहे एसे पकाये और फिर डालें कोन फलार,मिलकमेड और करीम मिक्स करे लगातार जब तक यह गाढा ना हो जाए अब फिलिग तैयार है इसे अलग रख दे,अब एक कढ़ाई ले और इसमें देसी घी डाले और इसे पिघलने दे और अब सवाई डाले और इसे भुने फराई करे और गुनगुना पानी डाल कर पकाये और इसे10मिनट का आराम दे अब (जितना पानी सवाई सोक कर ले डन बाकी बचा पानी अलग

  2. 2

    कर ले..,#अब कुनाफा तैयार करे_एक प्लेट में सवाई फूड कलर और मखन डाले और इसे अछे से मिक्स करे और (मसल कर)और अब इसे घी से गरीसीस करी मोलड (टरे)मे सवाई मिशन आधा डालें फैलाये और अब तैयार की हुई सारी फिलिग डालें और और बाकी बीच सवाई मिशन ऊपर से डाल के अछे से सैट कर ले अब थोड़ी थोड़ी करके उपर से चाशनी डालें अब कोनाफे तैयार है इसे पीसीस मे कट कर कर सर्व करे (परोसे)!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shiwani Gori
Shiwani Gori @cook_13382511
पर

कमैंट्स

Similar Recipes