केसर एप्पल मिठाई (kesar apple mithai recipe in Hindi)

Aditi Trivedi
Aditi Trivedi @1980aug

#cwag
बहुत आसानी से बिना मावा खोवा काजू मूंगफली के आसानी से बनने वाली बाजार जैसी एप्पल मिठाई केवल दो सामग्री से यह पूरी रेसिपी बनती है

केसर एप्पल मिठाई (kesar apple mithai recipe in Hindi)

#cwag
बहुत आसानी से बिना मावा खोवा काजू मूंगफली के आसानी से बनने वाली बाजार जैसी एप्पल मिठाई केवल दो सामग्री से यह पूरी रेसिपी बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 लोग
  1. 1/2कप शक्कर
  2. 1/2 कपपानी
  3. 1 छोटा चम्मचघी
  4. 1 छोटा चम्मचदूध में चार-पांच केसर के दाने भीगे हुए
  5. आवश्यकतानुसारलिक्विड रेड फूड कलर सजाने के लिए
  6. आवश्यकतानुसारलौंग सजाने के लिए
  7. 1 1/2 कप मिल्क पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    गैस को चालू एक नॉन स्टिक पैन ले आधा कप् शक्कर आधा कप पानी मिलाएं।

  2. 2

    गैस को धीमा रखें चाशनी को जब तक चलाते रहें जब तक वह थोड़ी चिकनी हो जाए और एक तार की होने में कसर रह जाए

  3. 3

    चाशनी को उंगली से छूकर देखें अगर हल्की चिपचिपी लगे मतलब रेडी है

  4. 4

    अब धीरे-धीरे कर कर इस चाशनी में मिल्क पाउडर मिलाते जाए और चलाते जाएं

  5. 5

    ध्यान रखेंध्यान रखें गैस धीमी होनी चाहिए और चलाते जाना है ताकि गुठली ना पड़े

  6. 6

    यह थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा तब इसमें एक चम्मच घी डालें और चलाते जाएं यह गाढ़ा हो जाएगा और एक जगह इकट्ठा हो जाएगा

  7. 7

    गैस को बिल्कुल धीमा रखें और भिगोया हुआ के सर इसमें मिलाकर मिक्स कर लें

  8. 8

    इस मिश्रण को आप एक कटोरी में निकाल करइस मिश्रण को आप एक कटोरी में निकाल कर हल्का ठंडा होने दें बहुत ज्यादा ठंडा नहीं होने देना है

  9. 9

    हल्के गुनगुने मिश्रण को हाथ की हथेलियों पर लेकर आंवले बराबर के गोले बनाएं और बीच में एकहल्के गुनगुने मिश्रण को हाथ की हथेलियों पर लेकर आंवले बराबर के गोले बनाएं और बीच में 1लौंग लगाते जाएं

  10. 10

    अब पतला सा रेड फूड कलर लेकर ब्रश की सहायता से साइडों में हल्का हल्काअब पतला सा रेड फूड कलर लेकर ब्रश की सहायता से लाल स्ट्रोक मारे ओ सजाएं

  11. 11

    तैयार है आपके बिल्कुल बाजार जैसे केसर एप्पल मिठाई खुद भी खाएं मेहमानों को भी खिलाएं कोई देखकर नहीं बोल सकता कि यह घर में बनाई है और इतनी कम चीजों से बनी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aditi Trivedi
Aditi Trivedi @1980aug
पर
मुझे कूकीग पसंद है और कुछ न्यू ट्राई करने की और सिखना अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes