चना दाल फरे (chana dal faare recipe in Hindi)

Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051

(यू पी सटेयल भकोसा रेसिपी)

#ebook2020
#State2
#rain
#वीक2._उत्तरप्रदेश
#पोस्ट1.
आज मैने उत्तर प्रदेश में खाई जाने वाली वहाँ की प्रसिद्ध रेसिपी ,फरे की रेसिपी बनाई है और यह बहुत ही टेस्टी बनती है

चना दाल फरे (chana dal faare recipe in Hindi)

(यू पी सटेयल भकोसा रेसिपी)

#ebook2020
#State2
#rain
#वीक2._उत्तरप्रदेश
#पोस्ट1.
आज मैने उत्तर प्रदेश में खाई जाने वाली वहाँ की प्रसिद्ध रेसिपी ,फरे की रेसिपी बनाई है और यह बहुत ही टेस्टी बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

कुछ ही समय
एक मै ही
  1. चना दाल दाल फिलिग के लिए_
  2. 1/2कप चना दाल
  3. 2छोटी हरी मिर्च
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक का ओर
  5. 4- 5 लहसुन की कलिया
  6. मसालों में
  7. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  8. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
  11. फरे के डो के लिए_
  12. 1कप गेहूँ का आटा
  13. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  14. 1 छोटा चम्मचतेल
  15. आवश्यकतानुसारपानी
  16. फरे के तड़के के लिए_
  17. 1बडा़ चम्मच तेल
  18. 1 छोटा चम्मचजीरा
  19. 1 चुटकीहीनग
  20. 1बडा़ बारीक कटा प्याज
  21. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  22. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  23. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  24. 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  25. स्वाद अनुसारनमक
  26. आवश्यकतानुसारऔर ऊपर से सजाने के लिए बारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

कुछ ही समय
  1. 1

    पहले दाल को5से6घंटे के लिए पानी मे भिगोकर रखें फिर इसका सारा पानी छानकर इसे मिक्सी में डाले साथ में अदरक,लहसुन और हरी मिर्च डाल कर एक दरदरा पेस्ट तैयार कर ले

  2. 2

    अब ऊपर दी हुई सारी फिलिग की सामग्री के मसाले डाले और मिला कर अलग रखें

  3. 3

    साथ में दूसरे बडे बर्तन में डो की सामग्री डालकर थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुये एक चापाती सा आटा गूद ले

  4. 4

    आटे से लोईया बनाकर रोटी सा बेलकर फिलिग डालते हुए सारे फरे तैयार करे

  5. 5

    इस तरह से सभी फरे उबालने के लिए अब तैयार हैं इनके एक ओर अलग बर्तन में डालकर उबलते पानी में15से20मिनट तक पका ले पूरे पकने पर यह ऊपर आजाएगे

  6. 6

    फिर इसे थोड़ा ठंडा करने पर पीसीज में काट ले और फिर इसको तड़का लगाए कढ़ाई में तेल डाले हलका गरम करे ओर जीरा,प्याज, हींग और लडके के सारे मसाले डाल कर जरा फराई करे

  7. 7

    फिर अब कटे फरे को डाले ओर मिक्स करते हुये ढक कर2से4मिनट ओर पका ले

  8. 8

    आखिर में टेस्टी चना दाल फरे अब बन कर तैयार हैं इसे प्लेट में डाले और कटे धनिये से सजा कर सर्व करे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051
पर

Similar Recipes