सूजी गुलाब जामुन   (Suji gulab jamun recipe in hindi)          

DrAnupama Johri
DrAnupama Johri @cook_13992128

   #Gkr 1 सूजी के गुलाबजामुन झटपट बनने वाली स्वादिष्ट मिठाई हैं। किसी भी समय इसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है। स्वाद में यह खोए के गुलाबजामुन से कुछ अलग है पर कम स्वादिष्ट नहीं

सूजी गुलाब जामुन   (Suji gulab jamun recipe in hindi)          

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

   #Gkr 1 सूजी के गुलाबजामुन झटपट बनने वाली स्वादिष्ट मिठाई हैं। किसी भी समय इसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है। स्वाद में यह खोए के गुलाबजामुन से कुछ अलग है पर कम स्वादिष्ट नहीं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप बारीक सूजी
  2. 2 बड़े चम्मच घी
  3. 2 कपदूध
  4. 1/2 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  5. 2 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर
  6. 2 छोटा चम्मचचीनी
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए घी
  8. आवश्यकतानुसारपिस्ता/किशमिश
  9. चाशनी-
  10. 2 कपचीनी
  11. 1.5 कपपानी
  12. आवश्यकतानुसारगुलाब जल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में घी गरम करें और सूजी डाल कर २ मिनट (कच्चापन निकलने तक)धीमी आंच पर भूनें

  2. 2

    अब इसमें दूध डाल कर लगातार चलाते हुए बिना गुठलियों का बैटर बनाएं । चीनी डाल कर गाढ़ा होने तक पकाएं। गैस बंद करें एक प्लेट में निकाल कर थोड़ा ठंडा कर लें ।

  3. 3

    चाशनी बनाने के लिए एक पैन में पानी डालें और चीनी डाल कर चीनी घुलने तकलगातार चलाएं । गैस बंद कर लें और थोड़ा ठंडी होने पर गुलाब जल और केसर डाल दें

  4. 4

    सूजी के बैटर को थोड़ा गुनगुना रहते हुए एक चम्मच घी,मिल्क पाउडरऔर इलायची पाउडर डालकर आटे की तरह मलते हुए मुलायम करे (लगभग सात आठ मिनट)

  5. 5

    अब इसकी छोटी छोटी गोली बना ले इनमें कोई भी दरार नहीं हो । चाहे तो बीच में किशमिश रख लें।

  6. 6

    एक कडाही में धीमी आंच पर घी हल्कागरम करें और सूजी की गोलियां एक एक करके डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक सेके आंच धीमी रखें।ताकि अंदर से अच्छी तरह सिक जाएं।

  7. 7

    चाशनी को पुनः गर्म करें और गुलाब जामुन उसमे डाल दे धीमी आंच पर ४-५ मिनट पकाएं फिर गैस बंद करें। एक घंटे गुलाबजामुन चाशनी में रहने दे ताकि अच्छी तरह रस सोख ले

  8. 8

    गरमागरम सूजी गुलाबजामुन तैयार है। पिश्त। से सजा कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
DrAnupama Johri
DrAnupama Johri @cook_13992128
पर

कमैंट्स

Similar Recipes