ओट्स रागी का डोसा गेहू पालक के नूडल्स से भरा हुआ

Ira Bhargava Singhal
Ira Bhargava Singhal @cook_14977223
Mehsana

#cookpadkehindichefs
#ट्विस्ट
ये डोसा स्वास्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद है ।

ओट्स रागी का डोसा गेहू पालक के नूडल्स से भरा हुआ

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#cookpadkehindichefs
#ट्विस्ट
ये डोसा स्वास्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कटोरी रागी आटा
  2. 1कटोरी ओट्स आटा
  3. 2 बड़े चम्मचदही
  4. 1 कपमिली जुली सब्जिया जैसे गाजर, मक्की, प्याज़, लाल, पीली और हरि
  5. 1पैकेट गेहू पालक से बने नूडल्स (बाजार में आसानी से उपलब्ध है)
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1 चम्मचकाली मिर्च
  8. 2बड़े चम्मच शेजवान सॉस
  9. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ओट्स और रागी का आटा लेंगे उसमे 2 चम्मच दही और स्वादानुसार नमक डालेंगे और आधा घण्टे के लिए रख देंगे।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई लेंगे उसमे पानी डालेंगे और उबलने पेर थोड़ा सा तेल डालेंगे और नूडल्स दाल कर पकाएंगे। पकने पर छलनी में छान लेंगे और ठंडे पानी से धो लेंगे। और साइड में रख देंगे।

  3. 3

    अब एक और कढ़ाई लेंगे उसमे तेल डालेंगे फिर सारि सब्ज़ियों को दाल कर थोड़ी देर पकाएंगे सब्ज़िया पक जाने पर उसमे शेजवान सॉस, नमक और काली मिर्च डालेंगे । फिर नूडल्स दाल कर अच्छे से हिलाते हुए मिक्स करेंगे।

  4. 4

    अब एक नॉन स्टिक तवा लेंगे उसमे दोसे का घोल डालकर डोसा बनाएंगे । दोनो तरफ से सिक जाने पर उसमे नूडल्स को डालेंगे। लीजिये इंडो चीन डोसा तैयार है।

  5. 5

    ,,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ira Bhargava Singhal
Ira Bhargava Singhal @cook_14977223
पर
Mehsana

कमैंट्स

Similar Recipes