पनीर नांज़ा (Paneer Naanzaa recipe in Hindi)

Nilu Rastogi
Nilu Rastogi @cook_9771138

#CzarinasofKuchina
#ट्विस्ट
इस रेसिपी में मैंने इंडो प्लस इतालियन का फ्यूज़न किया है दोनों को मिलाकर। नान इंडिया का और पिज़्ज़ा इटली का।और जब पनीर की टॉपिंग की है तोह नाम इसका रखा पनीर नांज़ा। नान मैंने मैदा से न बनाकर गेहू के आटे से बनाया है जो हेल्थी होता है।

पनीर नांज़ा (Paneer Naanzaa recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#CzarinasofKuchina
#ट्विस्ट
इस रेसिपी में मैंने इंडो प्लस इतालियन का फ्यूज़न किया है दोनों को मिलाकर। नान इंडिया का और पिज़्ज़ा इटली का।और जब पनीर की टॉपिंग की है तोह नाम इसका रखा पनीर नांज़ा। नान मैंने मैदा से न बनाकर गेहू के आटे से बनाया है जो हेल्थी होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 बड़ी कटोरी गेहूं का आटा
  2. 1/2 कटोरी खट्टा दही
  3. 2 चम्मच नमक
  4. 1 छोटी चम्मच चीनी
  5. 1 छोटी चम्मच खाने वाला सोडा
  6. 1 चम्मच कुकिंग आयल
  7. 2 टेबल स्पून माखन
  8. 1प्याज़ कटी हुई
  9. 1टमाटर कटा हुआ
  10. 1शिमला मिर्च स्लाइस में कटी हुई
  11. 1प्याज़ स्लाइस में कटा हुआ
  12. 1/2 कटोरी बंधा हुआ दही (हंग कर्ड)
  13. 1 1/2 बडा चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  15. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्ची सॉस
  16. 1 बड़ा चम्मच टमाटर कैचअप
  17. 250 ग्राम पनीर
  18. 1 छोटा चम्मचओरेगेनो
  19. 2स्लाइस चीज़
  20. 1 चम्मच घी
  21. 1 छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट
  22. 1 छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट
  23. 2कली लहसुन की बारीक कटी हुई
  24. 1 छोटी चम्मच चिल्ली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में आटा ले और उसमें 1 टीस्पून नमक,सोडा,चीनी, खट्टा दही और 1 चम्मच आयल डालकर गूंद ले।

  2. 2

    गुंदने के बाद इसको 15 से 20 मिनट के लिए साइड में रख दे ताकि वह फूलकर दुगुना हो जाये।

  3. 3

    उसके बाद एक बाउल में हंग कर्ड डाले और साथ साथ लहसुन का पेस्ट,अदरक का पेस्ट, लाल मिर्ची पाउडर और नमक डाले।

  4. 4

    अब पनीर को क्यूब्स में काटकर इस बाउल में डालकर मिक्स करें अच्छी तरह से और मिक्स करने के बाद 5 से 10 मिनट के लिए साइड में रख दे।

  5. 5

    उसके बाद एक कड़ाई ले और उसमें घी डाले।

  6. 6

    घी के बाद कटी हुई प्याज़ डालकर भुने और फिर टमाटर भी डाल दे।

  7. 7

    दोनो को अच्छी तरह से भूनकर पकाये।

  8. 8

    फिर लाल मिर्ची पाउडर,काली मिर्ची पाउडर, लाल मिर्ची सॉस, गरम मसाला डाले और अच्छी तरह से मिक्स करें।

  9. 9

    मिक्स के बाद पनीर भी डाल दे और पनीर को दोनो तरफ से सेंके और थोड़ा बहोत पानी सूखा दे दही का अगर है तोह।

  10. 10

    अब गैस पर से कड़ाई को उतार लें और तवा रख दे नान बनाने के लिए।

  11. 11

    आटे की मोटी मोटी लोई बनाये।

  12. 12

    फिर नान की शेप में बेल लें।

  13. 13

    अब हल्का सा पानी लगाकर नान पर उसको गरम तवा पर डाले।

  14. 14

    फिर धीमी गैस कर कच्चा पक्का सेकें।

  15. 15

    ऐसे ही दूसरे नान भी बनाएं।

  16. 16

    दूसरी तरफ ओवन को 5 मिनट के लिए 180 डिग्री पर गरम कर लीजिए।

  17. 17

    इतने में हम नान के ऊपर पहले माखन लगाते हैं फिर कटी हुई लहसुन को डाल देते हैं।

  18. 18

    उसके बाद टोमेटो केचप लगाते हैं और फिर स्लाइस प्याज़ और शिमला मिर्च की टॉपिंग फैला देते हैं।

  19. 19

    फिर पनीर की टॉपिंग लगाते हैं और एक दो प्याज़ और शिमला मिर्च के स्लाइस भी रख दो दोबारा।

  20. 20

    पनीर के ऊपर थोड़ा सा ऑरेगैनो और चिल्ली फलैक्स बुरक दो।

  21. 21

    अब सबसे आखिर में चीज़ स्लाइस रख देते है।

  22. 22

    फिर इस नान को पिज़्ज़ा बनाने के लिए गर्म ओवन में रखे 15 से 20 मिनट के लिए।

  23. 23

    उसके बाद लीजिये हमारे गरमा गरम पनीर नांज़ा तैयार है खाने के लिए।

  24. 24

    कट कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Rastogi
Nilu Rastogi @cook_9771138
पर

कमैंट्स

Similar Recipes