मैक्सिकन स्टाइल पराठा

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#Suswad
#ट्विस्ट
#देसी व्यंजन विदेसी स्टफ़िंग से बनाया है

मैक्सिकन स्टाइल पराठा

#Suswad
#ट्विस्ट
#देसी व्यंजन विदेसी स्टफ़िंग से बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 -45 mins
5 सर्विंग
  1. पराठे के लिए :
  2. 1/4 कप गेहूं का आटा
  3. 1 कपमैदा
  4. 1/2 टी स्पूननमक
  5. 2 टी स्पूनतेल
  6. स्टफ़िंग:
  7. 1 कपकांदा बारीक़ कटा हुआ
  8. 1 कपहरी, लाल, पिली शिमला मिर्च बारीक़ कटी हुई
  9. 1/2 कप कॉर्न उबले हुए
  10. 2 टेबल स्पूनतेल
  11. 1/2 कपराजमा उबला हुआ
  12. 1/2 कपटमाटर बारीक़ कटे हुए
  13. 1 टी स्पूननमक
  14. 1 टी स्पूनहरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  15. 1 टी स्पूनचिली फ्लेक्स
  16. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  17. 1/2 छोटा चम्मच गार्लिक पाउडर
  18. 3-4 टेबल स्पूनघिसी हुई चीज
  19. 2 1/2 टेबल स्पूनसेकने के लिए बटर
  20. 5क्यूब चीज़

कुकिंग निर्देश

40 -45 mins
  1. 1

    एक थाली में मैदा,आटा, नमक और 1 टी स्पून तेल डाल के रोटी जैसा नरम आटा गूंद ले.

  2. 2

    आटे को एक प्लेट से 15-20 मिनिट ढक के रखें.

  3. 3

    एक नॉन स्टिक पेन में 2 टेबल स्पून तेल डालें अब कांदा और हरी मिर्च डाल के 1 मिनिट चलाते रहे.

  4. 4

    अब बाकि सब सब्जी,राजमा और मसाले डालके अच्छे से मिलाके गैस बंद कर ले.

  5. 5

    अब 4 टेबल स्पून घिसी हुई चीज़ डालके मिला ले.

  6. 6

    अब आटे में 1 टी स्पून तेल डाल के अच्छे से मसल के उसके एक जितने 5 पेड़े बनाले.

  7. 7

    सारी रोटी बेल के रखें. अब सारी रोटी गरम तवे पे दोनों तरफ कच्ची पक्की सेक ले.

  8. 8

    अब पेन में 1/2 टेबल स्पून बटर डालें,उसपे रोटी रखके दोनों तरफ सेक ले

  9. 9

    अब रोटी के आधे हिस्से में स्टफ़िंग रखें.उसके ऊपर 1 चीज़ क्यूब घिस के डालें.रोटी को फोल्ड करके पलटे से दबाके करारा सेक ले.

  10. 10

    पराठा तैयार है गरम गरम सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes