अंजीर कुल्फी

geeta sachdev
geeta sachdev @cook_8047553

#पूजा
ये बिल्कुल नए स्वाद वाली बढ़िया क्रीमी कुल्फी है जो लोग अंजीर नहीं खा सकते इस रूप में अंजीर खाएं टेस्ट के साथ हैल्थ भी बनाएं ।

अंजीर कुल्फी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#पूजा
ये बिल्कुल नए स्वाद वाली बढ़िया क्रीमी कुल्फी है जो लोग अंजीर नहीं खा सकते इस रूप में अंजीर खाएं टेस्ट के साथ हैल्थ भी बनाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४ घण्टे
  1. 2 कपफुल क्रीम मिल्क
  2. 4अंजीर
  3. 1छुआरा / ड्राई ख़जूर
  4. 1/2 चम्मचजायफल व दालचीनी पाउडर
  5. 1 बड़ा चम्मचकिशमिश
  6. 1 बड़ा चम्मचकसा पनीर या खोया
  7. 3 बड़े चम्मच शहद

कुकिंग निर्देश

४ घण्टे
  1. 1

    अंजीर छुआरा और किशमिश को दो से तीन बार धो कर साफ कर लें

  2. 2

    1/2 कप पानी में रात भर या कम से कम 2 दो से तीन घण्टे भिगो दें

  3. 3

    पानी के साथ ही ग्राइंडर में पेस्ट बना लें

  4. 4

    इसमें पनीर /खोया मिला कर एक बार और ग्राइंड कर लें

  5. 5

    इस मिश्रण को अलग रख लें

  6. 6

    दूध को उबलने रखें

  7. 7

    गाढ़ा होने तक पकाएं

  8. 8

    जायफल व दालचीनी पॉउडर मिलाएं

  9. 9

    अगर शहद न डालना हो तो इच्छानुसार या 2 बड़े चम्मच चीनी डालें

  10. 10

    चीनी घुलने तक दूध को पकाएँ

  11. 11

    ग्राइंडर में अंजीर वाले दूध को मिक्स करें

  12. 12

    शहद भी दूध के ठंडा हो जाने पर अंजीर पेस्ट के साथ ही डालें

  13. 13

    कुल्फ़ी मोल्ड्स को भरें व फ्रिज में 6 से 7 घण्टे तक जमने दें

  14. 14

    शहद व गुलाब पत्ती या ड्राई फ्रूट्स के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
geeta sachdev
geeta sachdev @cook_8047553
पर

कमैंट्स

Similar Recipes