‌‌ अंजीर खजूर ड्रायफूट लड्डू

Chetana Bhojak
Chetana Bhojak @chetnab_26657014
मुंबई

#Cheffeb

#Week -4
#मिठाई
बिना शक्कर बिना गुड से बनी हुई ये मिठाई सेहत से भरपूर है।
सेहत से भरपूर ये अंजीर ,खजूर से बने लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट हे सेहतसे भरपूर है इसमे सब ड्रायफूट मिक्स करके हम इसे किसी भी समय पे खा सकते है|
मीठा खाने का मन करे तब भी हम ये लड्डू खा सकते

‌‌ अंजीर खजूर ड्रायफूट लड्डू

#Cheffeb

#Week -4
#मिठाई
बिना शक्कर बिना गुड से बनी हुई ये मिठाई सेहत से भरपूर है।
सेहत से भरपूर ये अंजीर ,खजूर से बने लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट हे सेहतसे भरपूर है इसमे सब ड्रायफूट मिक्स करके हम इसे किसी भी समय पे खा सकते है|
मीठा खाने का मन करे तब भी हम ये लड्डू खा सकते

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 व्यक्ति
  1. 1/2 कपखजूर
  2. 1/2 कपअंजीर
  3. 1/2कब बादाम काजू मिक्स
  4. 1 टेबलस्पून घी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले खजूर मे से बीच निकाल ले अंजीर को बारीक कट करके पेन मे खजूर अंजीर साथ मे गरम करले
    काजू बादाम् मिक्सर ग्राइंडर मे दरदरा पिसले

  2. 2

    अंजीर खजूर गरम होने के बाद मिक्सर ग्राइंडर मे पिसले
    पॅन में की डालकर अच्छे से भुनले

  3. 3

    अंजीर खजूर अच्छे सेकलेने के बाद फिर उसमे पिसा हुआ बादाम काजू का पाउडर डाल ले

  4. 4

    ड्रायफूट पाउडर अच्छे से मिक्स होने के बाद गॅस बंद करते और लड्डू बनाने ले

  5. 5

    हातो को घी लगाकर लड्डू बना ले
    तयार है लड्डू।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chetana Bhojak
Chetana Bhojak @chetnab_26657014
पर
मुंबई
Cooking is an art which touches heart and lives across the globe with all mankind.Follow my page on Instagram_cuisine _culture _
और पढ़ें

Similar Recipes