मसाला गुड़ चाय (Masala gur chai recipe in Hindi)

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 गिलासपानी-
  2. 1 चम्मचचाय की पत्‍ती
  3. 1 छोटा पीसगुड़- , 1 चम्‍मच के बराबर (पिसा हुआ)
  4. 1 छोटा पीसअदरक-
  5. 1/6 चम्मचदालचीनी पाउडर
  6. 1/4 चम्मचसौंफ
  7. 1/4 चम्‍मचइलायची पाउडर -
  8. 1/4 कप या स्वादानुसारदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पानी को उबलने के लिये गैस पर चढ़ाएं।

  2. 2

    फिर उसमें अदरक, दालचीनी,सौंफ और इलायची पावडर मिक्‍स करें।अच्छे से उबलने दें।

  3. 3

    अब इसमें चाय की पत्ती डालें,थोड़ा उबालकर दूध डाल दें।

  4. 4

    चाय को खौलाएं और जब यह पक जाए तब आंच बंद कर दें।

  5. 5

    अब इसमें पिसा गुड़ मिलाएँ गुड़ वाली मसाला चाय तैयार है।गरमागरम परोसे अगर ठंडी हो गई हो तो माइक्रोवेव में ही गरम करें दोबारा उबाले नहीं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes