शाही मटर कोफ्ता करी (Shahi Matar Kofta Curry recipe in Hindi)

Riya Singh
Riya Singh @cook_12545663
Lucknow

शाही मटर कोफ्ता करी (Shahi Matar Kofta Curry recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मटर की स्टाफिंग के लिए
  2. 1 कपमटर
  3. 1 कपपनीर
  4. 3-4 चम्मचमैदा
  5. 1हरी मिर्च
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 6-7काजू
  9. ग्रेवी के लिए
  10. 2प्याज़
  11. 2बड़े टमाटर
  12. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  13. 7-8लहसुन की कालिया
  14. 7-8काजू
  15. 1-2लाल मिर्च
  16. 1 चम्मचगरम मसाला
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  20. 2तेज पत्ता
  21. 5-6 चम्मचबटर
  22. 5-6 बड़े चम्मच आयल
  23. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  24. 2 बड़े चम्मच अमूल फ्रेश क्रीम
  25. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में घी और आयल डालिये,हल्का गरम होने पे प्याज़ कटा हुआ+अदरक+हरी मिर्च+लहसुन +काजू डालिये और थोड़ी देर भूनिये

  2. 2

    अब इसमें टमाटर डालिये और गलने तक पकाइये,पिंच हल्दी डालकर मिक्स करिये अब एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कीजिये

  3. 3

    अब मिक्चर जार में मटर और हरी मिर्च डालकर पीस लीजिये,अब एक बाउल में मटर का पेस्ट +पनीर और मैदा +थोड़ा गरम मसाला+ अदरक लहसुन का पेस्ट और हल्का नमक डालकर मिक्स कर लीजिए अच्छे से,

  4. 4

    अब थोड़ा मिक्चर हाथ मे लीजिये और अंदर काजू स्टफ़ कीजिये,आप चाहे तो अपने पसंद का ड्राई फ्रूट्स स्टफ कर सकते है,अब बॉल बना लीजिए और मैदे में हल्का सा कोट कर लीजिए,और एक पैन में आयल डालकर शैलो फ्राई कीजिये,अच्छा सा सुनहरा रंग आने तक

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में बटर और आयल डालिये और गरम होने पे तेज पत्ता डालिये,अब पेस्ट जो बनाया था वो डालिये और धीमी आंच पर भूनिये

  6. 6

    अच्छे से भुनने के बाद सूखे मसाले डालिये,जब मसाला आयल छोड़ दे तब कसूरी मेथी डालिये,

  7. 7

    अब पानी डालिये जितना थीक ग्रेवी आपको पसंद हो,थोड़ी देर बाद अमूल फ्रेश क्रीम डालिये,स्वादानुसार नमक डालिये और थोड़ी देर ग्रेवी को पकने दीजिये

  8. 8

    जब ग्रेवी पक जाए तब मटर के कोफ़्तों को डालिये,और 1मिनट पकाइये,धनिया पत्ती डाल दीजिए बारीक काट कर

  9. 9

    बहुत ही स्वादिष्ट शाही मटर के कोफ्ते रेडी है,पुलाव,पराठा या रोटी के साथ सर्व कीजिये सबके साथ बहुत टेस्टी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Riya Singh
Riya Singh @cook_12545663
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes