शाही मटर पनीर (shahi mater paneer recipe in hindi)

Kitchen with kanika
Kitchen with kanika @cook_21962506
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 लोगों के लिए
  1. 1 कपपनीर
  2. 1 कपमटर उबला हुआ
  3. ग्रेवी के लिए:-
  4. 2 बड़ा चम्मचतेल
  5. 1/4 चम्मचजीरा
  6. 7-8काजू
  7. 4टमाटर
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1 टुकड़ाअदरक
  10. 4-5कलियां लहसुन की
  11. 1/4 कपफ्रेश क्रीम/ताजी मलाई
  12. 1 चम्मचटमैटो केचप
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/2 चम्मचकिचेन किंग मसाला
  17. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  18. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  19. सजावट के लिए:-
  20. जरुरतअनुसारहरा धनिया
  21. जरुरतअनुसारकाजू
  22. जरुरतअनुसारफ्रेश क्रीम
  23. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालिए उसमें टमाटर,काजू,हरी मिर्च,अदरक और लहसुन डालकर धीमी आंच पर धक्के पकाएं।

  2. 2

    जब टमाटर गल जाए तब गैस बंद कर दीजिए और ठंडा करके मिक्सी ग्राइंडर में पीस लीजिए।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई लीजिए उसमें थोड़ा सा घ घी डालिए। घी गर्म होते ही उसमें जीरा डालिए और टमाटर का बनाया हुआ पेस्ट डालिए और भूनिय।

  4. 4

    गैस मंदी कर दीजिए और को आ जाए जब घी ऊपर को आ जाए उसमें मसाले डालिए नमक, लाल मिर्च,किचन किंग मसाला, धनिया पाउडर और टोमैटो केचअप डालकर मिलाइए।

  5. 5

    अब इसमें क्रीम डालिए और थोड़ा सा कसूरी मेथी डालकर मिलाएं। आप की ग्रेवी तैयार है।

  6. 6

    एक कढ़ाई में थोड़े से तेल में पनीर के टुकड़ों को तल लीजिए और मटर को थोड़ा से तेल में भून लीजिए।

  7. 7

    पनीर के टुकड़ों को और मटर को ग्रेवी में मिलाइए ऊपर थोड़ा सा गरम मसाला डालकर 5 मिनट के लिए मंदी आंच पर भून लीजिए। मटर पनीर तैयार है।

  8. 8

    मटर पनीर को हरा धनिया काजू के टुकड़ों हरी मिर्च और फ्रेश क्रीम से सजाकर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kitchen with kanika
Kitchen with kanika @cook_21962506
पर

कमैंट्स

Similar Recipes