सामग्री

1 घंटे
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरी (300 ग्राम) बासमती चावल
  2. 2प्याज
  3. 1हरा शिमला मिर्च
  4. 1/2 कपहरी मटर
  5. 7-8लहसुन
  6. 1नींबू का रस
  7. पालक प्युरी के लिए---
  8. 20-25 पालक के पत्ते,
  9. 1/2 कटोरी हरा धनिया,
  10. 2 हरी मिर्च,
  11. 2 चम्मच तेल
  12. मसाले---
  13. 1 चम्मच गरम मसाला,
  14. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
  15. 1/2 चम्मच हल्दी
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 चम्मच जीरा,
  18. 2 तेज पत्ते
  19. 2-3 चम्मचघी
  20. 2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    चावल को धोकर 30 मिनट तक पानी में भिगो कर रखें फिर छान लें।

  2. 2

    पालक, हरा धनिया, हरी मिर्च और तेल डालकर प्युरी बना लें।

  3. 3

    सब्जियों को धोकर काट लें और मसाले तैयार रख लें।

  4. 4

    कढ़ाई में घी गरम करें उसमें जीरा और तेज पत्ते डालकर चटकने दें उसके बाद लहसुन, प्याज, शिमला मिर्च, मटर 1-1मिनट के अंतर पर डाल कर पकाएं।

  5. 5

    फिर बचे हुए मसाले डाल कर पकाएं।

  6. 6

    पालक की प्युरी, चावल, पानी और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और 1 उबाल आने पर गैस धीमी कर के 15-20 मिनट तक पकाएं।

  7. 7

    पुलाव तैयार है।

  8. 8

    गरमागरम सर्व करें।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Heena Gupta
Heena Gupta @cook_16288516
पर
Vadodara

Similar Recipes