पालक मटर पुलाव (palak matar pulao recipe in Hindi)

Sushree Satapathy
Sushree Satapathy @justrecipes

#हरे

पालक , मटर का कोफ़्ता ओर चावल का कॉम्बिनेशन सबसे लाजवाब डिश है। एक बार खाओ तोह बार बार दिल ललचाती है।

पालक मटर पुलाव (palak matar pulao recipe in Hindi)

1 कमेंट

#हरे

पालक , मटर का कोफ़्ता ओर चावल का कॉम्बिनेशन सबसे लाजवाब डिश है। एक बार खाओ तोह बार बार दिल ललचाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मीनटस
4 सर्विंग
  1. 1 का गुच्छापालक-
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 2 कपबासमती चावल -
  4. 1 चम्मचनिम्बू-
  5. 5 कपपनी-
  6. 3 चम्मचतेल-
  7. 1 चम्मचसौंफ़
  8. 2हरी मिर्च- (चोपड)
  9. 1/2 कप हरी मटर- (पेस्ट)
  10. 1/4 कपपनीर -
  11. 2 चम्मच धनिया पत्ते
  12. 2 चम्मचबेसन-
  13. 1 चम्मचकौर्नफ्लोवेर-
  14. 1 चम्मचबटर-
  15. 4कारदमम
  16. 4लौंग-
  17. 1प्याज़
  18. 1 छोटी चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  19. 2 चम्मचदही
  20. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

30 मीनटस
  1. 1

    पहले पालक को ब्लांच करें। उसके बाद उसका प्यूरी बनाए। फिर साइड मे रखे.

  2. 2

    चावल को पकाने के लिए पहेल पानी उबाले और उसमें नमक, तेल डालें।चावल देदें, चावल जब 80% तक पकाए, उसमे नीम्बू का जूस दाले.

  3. 3

    चावल से अधिकतर पानी निकालदीजिये,

  4. 4

    फिर पीस का बॉल बनाने के लिए -

  5. 5

    1) अलग पैन गरम करे उसमें तेल, सौफ, ग्रीन चिली और पीस पेस्ट फिर नमक, पनीर और धनिया पत्ती के पत्तों को डालना।

  6. 6

    3) बेसन और कौर्नफ्लोवेर डाले

  7. 7

    4) अछे से लोई गुंडे। उसके बाद, उसि लोई से छोटे गोले बना कर हलका भूरा होने तक तेल मे भुने।

  8. 8

    उसी पैन मे, बटर, कार्डामम, लौंग, प्याज डालके, 2 मिनट्स तक भुने, जब तक अरोमैटिक फ्रैगनांस नही आता। उसके बाद, जिंजर गार्लिक पेस्त, दही, धन्या पाते, नमक स्वाद अनुसार ओर पालक प्यूरी डालकर भुने।

  9. 9

    फ़िर चावल उसमे दालें और अछे से मिक्स कीजिये। अन्त मे थोड़ा घी और पीस बल्स डालके, ढकन बध करके 2 मिनिट तक राखिय। गरमा गरम खाना, परोसिय।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushree Satapathy
Sushree Satapathy @justrecipes
पर

Similar Recipes