राजस्थानी बेसन चक्की (Rajasthani besan chakki recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

आज मैंने राजस्थान की स्पेशली जोधपुर की एक खास और प्रसिद्ध व्यंजन बनाया है वह है बेसन चक्की बेसन चक्की के बिना राजस्थान के सारे त्यौहार अधूरे होते हैं एक खाने और बनाने दोनों मैं ही बहुत ही अच्छी है
#goldenapron2
#वीक10
#राजस्थान
#बुक

राजस्थानी बेसन चक्की (Rajasthani besan chakki recipe in Hindi)

आज मैंने राजस्थान की स्पेशली जोधपुर की एक खास और प्रसिद्ध व्यंजन बनाया है वह है बेसन चक्की बेसन चक्की के बिना राजस्थान के सारे त्यौहार अधूरे होते हैं एक खाने और बनाने दोनों मैं ही बहुत ही अच्छी है
#goldenapron2
#वीक10
#राजस्थान
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनिट
6 सर्विंग
  1. 1कटोरी बेसन
  2. 1कटोरी शुद्ध घी
  3. 1कटोरी ताजा मावा
  4. 12-15काजू
  5. 12-15बादाम
  6. 1/2कटोरी ताजा दही
  7. चाशनी बनाने के लिए सामग्री:--
  8. 1कटोरी शक्कर
  9. 1कटोरी पानी
  10. 4-5इलायची
  11. 10-12केसर के धागे

कुकिंग निर्देश

30मिनिट
  1. 1

    सामग्री इस प्रकार है:--

  2. 2

    सबसे पहले बेसन को एक प्लेट में निकाल ले अब इसमें एक चम्मच घी मोयन के लिए डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं फिर इसमें गुनगुने पानी के थोड़े से छींटे मारे फिर हाथ से अच्छी तरह मसलकर ढक कर 10 मिनट के लिए रख दें फिर एक मोटी छलनी से इस बेसन को छान ले और इसे अब अलग रख दें

  3. 3

    अब मोटे तले की कढ़ाई में चाशनी बनाने के लिए एक कटोरी शक्कर डालें फिर उसमें एक कटोरी पानी डालें और धीमी आंच पर चलाते हुए इसे दो तार की चाशनी होने तक पकाएं फिर इसमें केसर डालें और 2 मिनट तक और चलाएं चाशनी तैयार हो गई है इसे भी अब अलग रख दें

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें और जो बेसन हमने छान के रखा था अब उसे इस घी में मिला दे और धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट तक इस बेसन को गूंजते रहे

  5. 5

    ऐसे में मावा मिलाएं 5 मिनट तक चलाते रहें फिर इसमें ताजा दही मिलाएं अब इन सब मिश्रण को 10 मिनट तक धीमी आंच में अच्छी तरह चलाते रहें

  6. 6

    फिर इसमें जो हमें चाशनी बनाई थी वह भी ऐड कर ले 5 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर लगातार चलाते रहें

  7. 7

    अब चक्की बनाने के लिए बेसन का मिश्रण तैयार हो गया है

  8. 8

    अब एक थाली में घी लगाकर अच्छे से पूरी थाली में फैला दें फिर इसमें गरम गरम बेसन का मिश्रण पूरा फैला दें और ऊपर से काजू बदाम काटकर डालें और चित्र अनुसार बर्फी के आकार में काट लें

  9. 9

    एक सर्विंग प्लेट में इन कटी हुई चक्की को काजू बादाम के साथ खुद खाएं और मेहमानों को भी खिलाएं

  10. 10

    रेडी है राजस्थान की प्रसिद्ध बेसन चक्की

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRajasthani Besan Chakki