हरी मिर्च का कूटा (Hari Mirch ka kuta recipe in hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998

हरी मिर्च का कुटा यह मुख्यत: मारवाड़ में बनाई जाने वाली एक प्रकार की कच्ची चटनी है। बारहों महीने बनने वाली प्रसिद्ध दालबाटी का अभिन्न हिस्सा है।

इसमें हरी मिर्च को खलबट्टे में कुटा जाता है इसलिए इसे मिर्ची कुटा कहते है. यदि आप इसे खलबट्टे में कुटना न चाहे, तो मिक्सर में दरदरा भी पीस सकते है.

#हरा
#बुक
#TeamTree

हरी मिर्च का कूटा (Hari Mirch ka kuta recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

हरी मिर्च का कुटा यह मुख्यत: मारवाड़ में बनाई जाने वाली एक प्रकार की कच्ची चटनी है। बारहों महीने बनने वाली प्रसिद्ध दालबाटी का अभिन्न हिस्सा है।

इसमें हरी मिर्च को खलबट्टे में कुटा जाता है इसलिए इसे मिर्ची कुटा कहते है. यदि आप इसे खलबट्टे में कुटना न चाहे, तो मिक्सर में दरदरा भी पीस सकते है.

#हरा
#बुक
#TeamTree

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनिट
5-6 सर्विंग
  1. 15-20हरी मिर्च
  2. 10 कलियाँलहसुन
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 2 चम्मचनींबू का रस
  5. 1 बड़ा चम्मचतेल
  6. 1/4 चम्मचराई
  7. 1/4 चम्मचजीरा
  8. कटा हुआ हरा धनिया– थोड़ा सा

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनिट
  1. 1

    हरी मिर्च को धो कर, दो-दो टुकड़े कर लेंगे।

  2. 2

    लहसुन को छील लेंगे।

  3. 3

    एक पैन में एक छोटी चम्मच तेल डाल कर, हरी
    मिर्च 4-5 मिनट तक भून कर अलग रख देंगें।

  4. 4

    फ़िर लहसुन भी भून कर अलग रख लेंगें।

  5. 5

    अब भुनी हुई हरी मिर्च एवं लहसुन में नमक डाल
    कर मिक्सर में दरदरा पीस लेंगे।

  6. 6

    एक पैन में तेल गर्म होने पर राई और जीरे का छौंक
    लगा कर, इसमें पिसी हुई हरी मिर्च एवं लहसुन
    डाल कर, थोड़ा सा और भून लेंगे।

  7. 7

    अब इसमें नींबू का रस और कटा हुआ हरा धनिया
    मिलायेगे।

  8. 8

    स्वादिष्ट हरी मिर्च का कुटा तैयार हैं।

  9. 9

    दालबाटी के साथ इसका आनंद ही अलग
    होता है। इसके बिना भोजन अधूरा है।

  10. 10

    यह कुटा फ्रि‌ज में रख कर 10-12 दिनों तक खा
    सकते है।

  11. 11

    यदि आपको लहसुन पसंद न हो, तो आप इसे
    बिना लहसुन के भी बना सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998
पर

कमैंट्स

Similar Recipes