इडली-सांभर (Idli sambar recipe in Hindi)

Sukhdeep Kaur
Sukhdeep Kaur @cook_19380143
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपचावल
  2. 1/2 कपउड़द दाल
  3. 1/4 छोटा चम्मचमेथी
  4. 1/4 कपपोहा
  5. 1/4 छोटा चम्मचनमक
  6. आवश्यकता अनुसारपानी जितना चाहिए हो पिसते वक़्त

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल और पोहा एक साथ भिगोएे रात भर के लिए। दाल और मेथी धोकर भिगोएे रात भर के लिए,

  2. 2

    सुबह चावल को धोकर, मिक्सी में अलग अलग पीस लीजिए, पिसते वक़्त पानी दाल लीजिए। दाल और चावल का पेस्ट अच्छे से मिलाए, अब नमक पेस्ट में डालिए।

  3. 3

    अब उसे ढक कर अलग रख दीजिए, जिससे उसमें दिनभर में मतलब 8-9 घंटे रखे जिससे खमीर उठ जाए, खमीर गरम मौसम में अच्छा उठता है।

  4. 4

    सांचा लीजिए और उसके कटोरियों में तेल लगा दीजिए। करछुल से बैटर सांचे में भरिये

  5. 5

    अब इडली मेकर ले। अब लगभग 500 मिली लीटर पानी लीजिए और सांचा उसमें रख दीजिए, ध्यान रखें की पानी का स्तर अंतिम थाली के नीचे रहना चाहिए।

  6. 6

    ढक्कन ढक दें और गैस धीमी आँच पर जला दीजिए। 25 मिनिट के लिए छोड़िए। जब इडली बन जाये तो गैस बंद करें और ढक्कन ढक कर 15 मिनट तक छोड़ दे, इससे जब आप इडली निकालेंगे तो वो पूरी अच्छे से निकलेगी, चिपकेगी नहीं।

  7. 7

    इडली परोसने के लिए तैयार है। इसे सांभर के साथ परोसिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sukhdeep Kaur
Sukhdeep Kaur @cook_19380143
पर

कमैंट्स

Similar Recipes