इडली (idli recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#learn
आज मैं बनाने जा रही हूं इटली इसे आप सांबर चटनी और फ्राई करके भी साथ खा सकते हैं यह बच्चों बड़ों सभी को पसंद आती है

इडली (idli recipe in Hindi)

#learn
आज मैं बनाने जा रही हूं इटली इसे आप सांबर चटनी और फ्राई करके भी साथ खा सकते हैं यह बच्चों बड़ों सभी को पसंद आती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 3 कटोरीचावल मोटा
  2. 1 कटोरीउड़द की दाल धुली हुई
  3. 2 चम्मचमेथी दाना
  4. 1/2 कटोरी पोहा

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    चावल दाल मेथी को धोकर 4 से 5 घंटे भिगो दें यापूरी रात भी भिगो सकते हैं

  2. 2

    जब यह फूल जाए तब इसका पानी किसी बर्तन में निकाल ले आप चावल दाल और पोहा मिलाकर किसी मिक्सी जार में थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर पीस लें

  3. 3
  4. 4

    इडली का मिश्रण ना ज्यादा गाढा और ना ज्यादा पतला,मीडियम होना चाहिए

  5. 5

    मिश्रण को कम से कम 4 घंटे के लिए खमीर उठने के लिए रख दें

  6. 6

    जब खमीर उठ जाए तो इसमें स्वादानुसार नमक मिला लें

  7. 7

    इडली स्टैंड में एक गिलास पानी डालकर खोला आने के लिए रखें और अपने इडली स्टैंड प्लेट में हल्का सा तेल लगा कर 1 -1 चमचा पेस्ट डाल दे और खोलते हुए पानी में स्टैंट को रख दे ढक्कन बंद कर दे गैस मीडियम रखें 15 से 20 मिनट बाद ढक्कन खोल कर देखें हमारी इडली बनी हुई तैयार मिलेगी आप इसे चक्कू से चेक करके देख सकते हैं अगर चक्कू में मिश्रण लगा हुआ हो तो थोड़ी देर और रखें खोला आने के लिए अगर मिश्रण नहीं लगा हो तो हमारी इटली परफेक्ट बनकर तैयार है

  8. 8

    इससे हम सांबर और नारियल चटनी के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

Similar Recipes