इडली सांभर (Idli Sambar recipe in hindi)

Bhavna Jaiswal
Bhavna Jaiswal @Bhawna2402
Adharsh Mechanic Nagar, Bhamori, Indore
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कटोरी चावल
  2. 1 कटोरी उड़द की दाल
  3. 1 कटोरी तुवर दाल
  4. 1प्याज
  5. 2टमाटर
  6. 6-7लहसुन की कली
  7. 1आलू
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 2खड़ी लाल मिर्च
  10. 2 चम्मचसांभर मसाला
  11. 10-15मीठी नीम पत्ती
  12. 2 चम्मचइमली पलप
  13. 2-3 चम्मचबारीक गुड़
  14. 1मूंगे की फली
  15. स्वाद अनुसारपीसीलाल मिर्च
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल और चावल को 5 से 6 घंटे भिगोकर रखेंगे फिर उसे पीस के धूप में रखना है

  2. 2

    खमीरआन केबाद उसमें ईनो नमक मिलाकर इटली के पऑट में रखें 10 से 15 मिनट के लिए

  3. 3

    सांभर बनाने के लिए दाल को ऊबाल लेंगे फिर कढ़ाई में तेल रखेंगे उसमें लहसुन खड़ी मिस डालेंगे

  4. 4

    फिर उसमें प्याज आलू और मिलने की फली डाले थोड़ी देर पकाएं सूखे मसाले डालूंगी और टमाटर डालेंगे और पाक पकएंगे सांभर मसाला डालेंगे

  5. 5

    फिर उसमें दाल डालेंगे 10 मिनट वाले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavna Jaiswal
Bhavna Jaiswal @Bhawna2402
पर
Adharsh Mechanic Nagar, Bhamori, Indore

कमैंट्स

Similar Recipes