गोभी का पराठा (Gobhi ka paratha recipe in Hindi)

Divyanshi Jitendra Sharma
Divyanshi Jitendra Sharma @cook_19537806
Jodhpur

गोभी का पराठा (Gobhi ka paratha recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 350 ग्रामगोभी
  2. 400 ग्राम या 4 छोटी कटोरीगेहूं का आटा
  3. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1/4 छोटा चम्मचमिर्च पाउडर
  6. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  7. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुयी
  8. आवश्यकता अनुसार अदरक बारीक कटा हुआ
  9. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसारतेल या घी परांठे सेकने के लिये

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटे में एक टेबिल स्पून तेल और आधी छोटी चम्मच नमक मिला दीजिये. इन्हैं अच्छी तरह मिलाइये और पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिये. गूथे हुये आटे को आधा घंटे के लिये ढक कर रख दीजिये. फूल गोभी के पत्ते हटा कर गोभी के बड़े टुकड़े करके अच्छी तरह धो लीजिये. धोने के बाद इन डुकड़ों को कद्दूकस कर लीजिएगैस पर कढ़ाई रख कर इसमें एक बड़ी चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल गरम होने के बाद उसमें जीरा डाल कर भून लीजिये. हरी मिर्च और धनियाँ पाउडर डाल दीजिये और अब गोभी का चूरा, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला,

  2. 2

    , अदरक,नमक और हरा धनियाँ डाल कर मिला दीजिये. 2 मिनिट तक चलाते रहिये. गोभी की पिठ्ठी पराठों में भरने के लिये तैयार है. आटे से लोही तोड़िये और करीब 4 इंच व्यास में बेल लीजिये. एक बड़ी चम्मच गोभी उस पर रखिये उसे चारों ओर से मोड़कर बन्द कर दीजिये. अब इस पिठ्ठी भरी हुइ लोही को हथेली की सहायता से दबाकर चपटा करके थोड़ा सा बड़ा कर लें. (अगर एसा नहीं करेंगे तो बेलते बक्त आपका परांठा फट सकता है). अब बेलन की सहायता से 6 या 7 इंच व्यास में परांठा बेल लीजिये. इस बेले हुये परांठे को तबे पर डाल कर दोनों ओर

  3. 3

    लगाकर ब्राउन होने तक खस्ता सेकिये. इसी तरह से सारे पराठे बना लीजिये.आपके गोभी के पराठे तैयार हैं. गरमा गरम गोभी के परांठे, आलू मटर की सब्जी, दही के आलू, दही, चटनी और मक्खन के साथ परोसिये एवं खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Divyanshi Jitendra Sharma
पर
Jodhpur

कमैंट्स

Similar Recipes