ढोकला (Dhokla recipe in Hindi)

Sushma Mishra
Sushma Mishra @cook_20072817
Gaziyabad
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
  1. 1 कपबेसन
  2. चुटकीनमक
  3. 1 चम्मचअदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट
  4. 1 चम्मचचीनी
  5. 1 चम्मचइनो फ्रूट साल्ट
  6. 1 चम्मचतेल
  7. 5-7हरी मिर्च
  8. 1 चम्मच राई
  9. 9-10करी पता
  10. 1 चम्मचनिंबू का रस
  11. आवश्यकता अनुसारदही

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक कटोरे मे बेसन और दही डालकर अच्छे से मिला लिजिये फिर इसमें पानी तेल हल्दी नमक अदरक लहसुन और मिर्च का पेस्ट डालकर अच्छे से मिलइये

  2. 2

    अब ईनो फ्रूट साल्ट मिला ले इससे बेसन का घोल फूल जायेगा एक एलमुनियम का बरतन ले इसके अंदर के सतह मे तेल लगाए

  3. 3

    एक कुक्कर मे पानी डाले फिर इसमें घोल वाले बर्तन को डाले और सिट्टी निकाल दे आंच को ज्यादा तेज न करे 20 मिनट गैस ऑफ कर दे चाकू के मदद बर्तन के किनारे से ढोकला अलग कर ले इसे टुकड़े मे काट ले

  4. 4

    ढोकले के तड़का के लिये एक फ्राई पैन ले इसमे एक स्पून तेल डाले और फिर राई डाले राई चटकने के बाद करी पता और लंबी कटी हुई हरी मिर्च डाले फिर पानी डाले उसके बाद निंबू और चीनी डाले फिर पानी मे जब एक उबाल आ जाये तो गैस ऑफ कर दे फिर इसको ढोकला के उपर अच्छे से फैलाकर डाल दे aapka ढोकला तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Mishra
Sushma Mishra @cook_20072817
पर
Gaziyabad

Similar Recipes