दाल डूबके (Dal dubke recipe in Hindi)

Anamika Bhatt
Anamika Bhatt @cook_12323970
Raipur

#26

शेयर कीजिए

सामग्री

कुल 2 घंटा
4 सर्विंग
  1. 1 कपउरद की दाल
  2. 100 ग्रामखट्टा दही
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 कपबारीक कटी मेथी
  9. 6-8कड़ी पत्ता
  10. 1प्याज लंबा कटा हुआ
  11. 2हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  12. 1 चम्मचजीरा और राई मिक्स
  13. 8-10मेथी के दाने
  14. 1/2 चम्मचहींग
  15. 1/4 कपतेल
  16. आवश्यकता अनुसारबारीक कटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

कुल 2 घंटा
  1. 1

    उरद की दाल को 1,1/2 घंटे के लिए भीगा कर रखे

  2. 2

    फिर उसका कड़ा पेस्ट बना ले

  3. 3

    इसे अच्छी तरह से फेट कर,नमक,हल्दी पाउडर धनिया पाउडर डालकर मिक्स करे

  4. 4

    एक कढ़ाई में तेल गरम कर मेथी दाना, जीरा राई का तड़का लगाए फिर इसमें हींग और हरी मिर्च डालकर कड़ी पत्ता डाल दे

  5. 5

    अब इसमें प्याज़ डालकर फ्राइ करे,फिर मेथी पत्ती डाले अब इसमें सारे मसाले और नमक डाल दे

  6. 6

    दही को अच्छी तरह से फेट ले मसाला थोड़ा फ्राइ हो जाने पर तुरंत फेटा हुआ दही डाले और लगातार चलाते रहे आंच को सिम पर रखे

  7. 7

    अब इसे अच्छी तरह से उबाल आने तक पकाए

  8. 8

    जब लगातार तेज उबाल आने लगे तब दाल की छोटी छोटी टिक्की बनाकर उबलते हुए दही में डाले

  9. 9

    सारे पेस्ट का ऐसी ही टिक्की बनाकर दही में डाले आंच तेज पर रखे अब इसे ढक कर पका ले

  10. 10

    लगभग 10 मिनट बाद इसे चम्मच की सहायता से चलाए,(तुरंत ना चलाए वरना ये टिक्की टूट जाएंगे)

  11. 11

    गाढ़ा होने पर गैस बंद कर दे और गरम मसाला और धनिया पत्ती दाल कर चावल के साथ गरम गर्म सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anamika Bhatt
Anamika Bhatt @cook_12323970
पर
Raipur

Similar Recipes