शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 ग्लास
  1. 500मिली दूध
  2. 1/2 चम्मचएसेंस
  3. स्वाद अनुसार शक्कर
  4. 1/4 कपसब्जा/चिया सीड्स
  5. 250 ग्रामआइसक्रीम कोई भी
  6. 1/4 कपटूटी फूटी
  7. 1/4 कपफालूदा सेव
  8. 1 चम्मचपिंक सिरप
  9. 2बूंद ब्ल्यू सिरप

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पहले सब्जा को आधे घंटे के लिए पानी में भिगो दें। दूध को उबाल के शक्कर डालकर ठंडा कर ले उसके अंदर एसेंस डाल दे।

  2. 2

    अभी फालूदा सेव को गर्म पानी में 2 मिनट के लिए पका ले फिर उसको छलनी से छान के उसके उपर ठंडा पानी डालकर रख दे अभी उसको साइड में रख ले।

  3. 3

    अभी सब्जा, सेव टूटी फूटी आइसक्रीम दूध सब तैयार कर ले और सर्वइन ग्लास लें।

  4. 4

    आप ग्लास में एक में पिंक कलर का सिरप इक्वि ब्लू सिरप जो सिरप आपको डालना हूं वह डाले फिर सब ज्यादा ले उसके बाद से फिर दूध और फिर आइसक्रीम डालें।

  5. 5

    टूटी फूटी डालकर ठंडा ठंडा परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pinky jain
Pinky jain @pinky460
पर
Andhra Pradesh

कमैंट्स

Similar Recipes