Mango falooda/ मैंगो फालूदा

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
Surat

#AP
#W4
😋आज बनाएंगे आम से शानदार फालूदा.....🍹🍹 जिसे देखते ही मुंह में पानी आ जाएगा... जिसे बनाया है मैंने आम के साथ केसर, पिस्ता और बादाम सिरप डालकर...🥭🥭
तो देर किस बात की चलिए फिर फटाफट बना लेते हैं

Mango falooda/ मैंगो फालूदा

#AP
#W4
😋आज बनाएंगे आम से शानदार फालूदा.....🍹🍹 जिसे देखते ही मुंह में पानी आ जाएगा... जिसे बनाया है मैंने आम के साथ केसर, पिस्ता और बादाम सिरप डालकर...🥭🥭
तो देर किस बात की चलिए फिर फटाफट बना लेते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
3 लोग
  1. 1बारीक कटा आम
  2. 1/2 कपफालूदा सेव
  3. 1/4 कपभीगे हुए सब्जा सीड्स
  4. 1गिलास दूध
  5. 1बड़ा चम्मच कस्टर्ड पाउडर
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. 1 चम्मचकेसर पिस्ता सिरप
  8. 1 चम्मचबादाम सिरप
  9. 2 स्कूपआइस क्रीम
  10. थोड़े से बारीक कटे काले अंगूर
  11. बारीक कटे डॉयफ्रूट

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    🥭सबसे पहले एक लंबा गिलास ले। अब इसके अंदर भीगे हुए सब्जा सीड्स डाले इसके बाद फालूदा सेव में थोड़ा सा पिस्ता सिरप मिलाकर डालें।

  2. 2

    अब इसमें बारीक कटे हुए आम मिलाएं और उसके ऊपर थोड़ा सा बादाम और केसर पिस्ता सिरप मिलाएं।

    अब एक पतीले में दूध में कस्टर्ड पाउडर और चीनी मिलाकर थोड़ा गाढ़ा होने तक उबाल ले। इसे अच्छे से ठंडा कर ले हमारा कस्टर्ड मिल्क तैयार है

    अब धीरे-धीरे करके गिलास में कस्टर्ड मिल्क डालें।

  3. 3

    🥭 एक बार फिर से थोड़े से सब्जा सीड्स, फालूदा सेव और आम डाले।

    🥭 उसके बाद आइसक्रीम डालें । आइसक्रीम पर बारीक कटे आम डाले थोड़े से अंगूर कटे हुए डाले और ड्राई फ्रूट से सजाकर ठंडा ठंडा सर्व करें।

    🥭 आइसक्रीम स्कूप पर चाहे तो थोड़ा सा बादाम पिस्ता केसर सिरप फिर से डाले और चेरी से सजाएं।
    प्रीतम कोठारी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
पर
Surat
  मैं प्रीतम मेहता कोठारी खान-पान के शौकीन प्रदेश गुजरात -सूरत की निवासी शौर्य,संस्कृति की धरती राजस्थान में जन्मी और पली बड़ी हुई । मेरा खाना बनाने और खिलाने के शौक कॉलेज के समय से ही था पर ना जाने कब ये मेरा जुनून बन गया पता ही नहीं चला।वैसे मेरी सबसे पहली टीचर मेरी प्यारी माँ ही ही जिन्होंने मुझे कुकिंग की सारी ए बी सी डी सिखाई और व्यंजन बनाने की सारी बारीकियों को हर बार हर व्यंजन बनाते समय बताती थी। चूंकि राजस्थान और वो भी जोधपुर जिसका खान-पान पूरे विश्व में अपने स्वाद और विविधता के लिए प्रसिद्ध है में हर तीज-त्योहार में घर में कई व्यंजन बनते थे जिनसे मैंने खूब सीखा और फिर बनाया और मेहमानों को खिलाया भी और हर बार एक ही बात सुनने को मिलती थी "लाजवाब'उसके बाद तो हर नई रेसिपी को सीखना और उसको बनाना और सबको खिलाना जैसे रोज का काम हो गया चाहे किसी भी प्रदेश की हो!!फिर कुकिंग के इस सफर में मई 2018 में  Cookpad का साथ मिला जंहा पर मानो रेसिपियों का खजाना सा था। Cookpad से बहुत प्रान्तों की हजारों रेसिपियों को जाना और समझा और मेरी खुद की भी सेकड़ो रेसिपी पोस्ट की जिसको इसके सदस्यों ने खूब सराहा और पसंद किया और बनाया ।Cookpad एक सीखने और सीखाने का बहुत अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म है जंहा मैंने बहुत एन्जॉय किया है और Cookpad की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है और मुझमें और ज्यादा आत्मविश्वास की अनुभूति हो रही है।मैं समझती हूँ कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और दूसरा कि सीखने की कोई उम्र नहीं है । सफलता एक बार में ही नहीं मिलती हर कार्य के लिए सतत प्रयास जरूरी है।मित्र और मेहमान हमेशा पूछते है कि आपकी हर रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट क्यों होती है और स्वाद भी उम्दा और सबसे अलग तो इसका कुछ राज है जैसे व्यंजन बनाने की सही और सभी सामग्री जरूरी ,उसको बनाने का सही तरीका होना और उसको पकाने की बारीकियों को समझते हुए सही टाइमिंग होना, और उसका फाइनल प्रजेंटेशन बेहतरीन होना ताकि खाने वाला मन से खाये।शुभकामनाएंप्रीतम मेहता कोठारीसूरत
और पढ़ें

Similar Recipes