सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपचावल
  2. 4 बड़े चम्मचहरे मटर
  3. 1प्याज़
  4. 1 बड़ा चम्मच शिमला मिर्च
  5. 1/2 कपसोयाबीन न्यूट्री
  6. 1 बड़ा चम्मच नमक
  7. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च
  8. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
  9. 1 बड़ा चम्मच जीरा
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें और जीरा भूने | प्याज़, शिमला मिर्च, मटर डाल के भूने | आप अपनी पसंद की कोई भी सब्ज़ी लें सकते हैं |

  2. 2

    चावल को धो के अलग रख दें | न्यूट्री को कुछ समय के लिए गरम पानी में भिगो के रख दें | सब्ज़ी के भुनते ही इसमे न्यूट्री को निचोड़ कर मिला दें | 2 कप चावल के लिए 4 कप पानी मिलाये |

  3. 3

    भीगे हुए चावल भी मिलाये | अब नमक, हल्दी और लाल मिर्च भी मिला दें |

  4. 4

    अच्छी तरह से मिलाये और एक उबाल आने दें | जैसे ही उबाल आये गैस को धीमी आंच पर करें और कढ़ाई को ढक दें |

  5. 5

    10 मिनट के अंतराल में देखते रहे | मटर पुलाव तयार हैं गरम गरम पुलाव सलाद और अचार के साथ परोसे |

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes